बरेली( ब्येरो )। जिले में इस बार लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 50 हजार युवा वोटर शामिल हुए हैं। जो पहली बार मतदान कर सकेंगे। इनमें सबसे ज्यादा वोट बनवाने में ऑफलाइन का ही क्रेज रहा है। जबकि ऑनलाइन सुविधा युवाओं की पहली पसंद बन चुका है। इसके वाबजूद वोट बनवाने में ऑफलाइन प्रक्रिया ही सबसे आगे रही है। वोट बनवाने की प्रक्रिया में युवाओं का क्रेज भी सबसे ज्यादा नजर आया है। इससे युवा पीढ़ी को अपने हक की पहचान हो सकेगी। युवा अपना वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत भी बना सकेंगे।

फैक्ट एंड फिगर
ऑफलाइन
टोटल-75970
पहली बार डालेंगें वोट-20321
नाम संशोधन-644
स्थानांतरित -11938

ऑनलाइन
टोटल -30920
पहली बार करेंगे वोट-4954
नाम संसोधन-144
स्थानांतरित -3093

कम हुए वोट
मौत होने से -8000
शादी के बाद स्थान परविर्तन-2471
डबल नाम संशोधन-1369

दो बार बढ़ी डेट
जिले में वोट बनाने की प्रक्रिया पिछले एक माह से चल रही है। इस प्रकिया के अंर्तगत लोगों में तेजी से वोट बनवाने का क्रेज बढ़ा। जिसकी वजह से प्रशासन ने दोबारा डेट बढ़ा दी। जो 1 दिसम्बर से 6 दिसम्बर कर दी गई है। जिससे बचे हुए लोगों तो दोबारा मौका मिल सके।