- कनेक्शन कटवाने के 14 साल बाद आया 2 लाख 634 रुपए का बिल

NWABGANJ: बिजली विभाग की भी अजब कहानी है। किसी का बिल सालों साल नहीं आता है। वहीं किसी का कनेक्शन कटवाने के बाद भी बिल भेज देता है। नवाबगंज के एक उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन कटवाने के 14 साल बाद बिजली विभाग ने 2 लाख 634 रुपए बकाया का नोटिस दिसम्बर 2015 में बाई डाक भेज दिया। जिसमें 31 जनवरी तक आरसी जारी करने की वार्निंग भी दी गई है। उपभोक्ता नोटिस लेकर विभाग के अधिकारियों के पास दौड़ा। राहत नहीं मिली तो तहसील दिवस में फरियाद की। एसडीएम ने शिकायती पत्र जेई को देकर समाधान करने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक राहत नहीं मिल पाई है। क्षेत्र में कई लोगों के साथ ऐसी समस्या है।

आरसी जारी करने की वार्निग

नवाबगंज कस्बे के शम्भू दयाल ने अपना बिजली का कनेक्शन 4 नवंबर 2001 को कटवा दिया था। इसके बाद तत्कालीन अवर अभियंता ने मकान में लगा मीटर व केबल प्राप्त कर विच्छेद रिपोर्ट दे दी। कनेक्शन विच्छेद की रिपोर्ट देने के बाद भी विभाग के अभिलेखों में शम्भू दयाल के नाम मासिक बिल चढ़ता रहा। चौदह वर्षो के बाद विभाग ने उसके नाम 2 लाख 634 रुपए का नोटिस जारी कर दिया। जिसमें 31 जनवरी तक बिल जमा कर रसीद कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है। 31 जनवरी तक बिल जमा न होने पर आरसी जारी कर तहसील भेजने की वार्निंग दी गई है। नोटिस मिलने पर शम्भू दयाल के होश उड़ गए। 8 जनवरी को उसने अधिशासी अभियंता को पत्र देकर निस्तारण की गुहार लगाई। शिकायत के बाद भी शम्भू दयाल को कोई राहत नहीं मिली, तो 19 जनवरी को तहसील दिवस में एसडीएम मनीष बंसल को शिकायती पत्र देकर समाधान की गुहार की। एसडीएम ने शिकायती पत्र विभाग के जेई को देकर निस्तारण के लिए कहा। वह नोटिस के साथ ही विच्छेदन कराने का पत्र लेकर बिजली विभाग के चक्कर काट रहा है और अभी कोई राहत नही मिल पायी है।