-जनवरी तक कॉलेजों में पहुंच जाएगी वर्ष 2019 की डिग्रियां

बरेली : एमजेपीआरयू से सम्बद्ध महाविद्यालयों के एक लाख 60 हजार स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है। इन सभी ने वर्ष 2019 में स्नातक व परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा पास कर ली थी। मार्च में डिग्री मिलनी थी। लेकिन कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन हो गया था और डिग्री छपने की प्रक्रिया अटक गई। अब दो दिन पहले दिल्ली से करीब 77 हजार डिग्रियां छप कर आ गई हैं। बाकी भी जल्द आ जाएंगी। उसके बाद इन्हें कॉलेजों को भेजा जाएगा। जनवरी में स्टूडेंट्स अपनी डिग्री कॉलेजों से ले सकेंगे।

548 कॉलेज हैं संबद्ध

एमजेपीआरयू से 548 कॉलेज सम्बद्ध हैं। हर साल स्नातक व परास्नातक अंतिम वर्ष में डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं पास आउट होकर निकलते हैं। जिन्हें नतीजे निकलने के कुछ महीने बाद ही डिग्री मिल जाती है। वर्ष 2019 की परीक्षाएं खत्म होने के बाद मार्च में डिग्री छपवाने की जिम्मेदारी दिल्ली की एक ¨प्र¨टग प्रेस को दी गई थी। लेकिन छपाई की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही कोविड संक्रमण की वजह से लॉकडाउन हो गया। इस वजह से डिग्रियां फंस गईं। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अब डिग्रियां आना शुरू हो गई हैं। इन्हें जिले वार कॉलेज के हिसाब से अलग करके सत्यापन कराया जाएगा। फिर कॉलेजों को भेजी जाएंगी। जनवरी तक सभी डिग्रियां कॉलेजों में पहुंच जाएंगी।