-एसएसपी पेंडिंग वर्क को निपटाने के लिए लगातार चलवा रहे हैं अभियान

-अभियान का नाम सुनते ही दबी जुबान में पुलिसकर्मी इसे बता रहे फिजूल

<-एसएसपी पेंडिंग वर्क को निपटाने के लिए लगातार चलवा रहे हैं अभियान

-अभियान का नाम सुनते ही दबी जुबान में पुलिसकर्मी इसे बता रहे फिजूल

BAREILLY: BAREILLY: पेंडिंग व‌र्क्स को निपटाने के लिए एसएसपी लगातार अभियान चलवा रहे हैं लेकिन इन अभियान से पुलिसकर्मी हलकान हो रहे हैं। एक्स्ट्रा वर्क करने के चलते पुलिसकर्मी दबी जुबान में इसे फिजूल बता रहे हैं। हालांकि अभियान के दूसरे पार्ट को देखा जाए तो इसका नतीजा पॉजिटिव आया है। अभियान से कई पेंडिंग वर्क निपट गए हैं। वहीं संडे को भी एसएसपी ने दारोगाओं को रजिस्टर नंबर 8 लेकर फील्ड में निकलने और बीट कांस्टेबल्स को पेंडिंग प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के निदेर्1श दिए।

रजिस्टर में होता है पूरा रिकार्ड

रजिस्टर नंबर 8 में गांव व मोहल्ले का पूरा जानकारी दर्ज होता है। इसके भ् भाग होते हैं। जिसमें उस एरिया की आबादी, वहां किस बिरादरी के लोग रहते हैं। इसके अलावा उस एरिया के अपराधी, सजा प्राप्त अपराधी के समेत अन्य डिटेल होती है। यदि यह रजिस्टर अपडेट हो तो पुलिस चंद मिनट में एरिया की पूरी डिटेल निकाल सकती है। पिछले दिनों एसएसपी ने कुछ थानों में जाकर रजिस्टर चेक किए थे जो अपडेट नहीं थे। इसीलिए एसएसपी ने इन रजिस्टर को अपडेट करने के लिए सभी चौकी इंचार्ज व हल्का इंचार्ज को मोहल्ले में जाकर अपडेट करने का निर्देश दिया। इसके अलावा एसएसपी ने बीट कांस्टेबल को अपने एरिया के पेंडिंग प्रार्थना पत्रों को भी निस्तारित करने का आदेश्ा दिया।

एक महीने में चलाए गए अभियान

-ख्ख् फरवरी को बरेली में हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग अभियान में 8ख्7 हिस्ट्रीशीटर की रिकार्ड चेकिंग हुई।

- ख्9 फरवरी पेंडिंग प्रार्थना पत्रों का अभियान में रिकॉर्ड 9फ्ख् प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।

-इससे पहले विवेचना के निस्तारण के अभियान में क्फ्क् विवेचनाओं का भी ख्ब् घंटे में निस्तारण हो गया।

- 9, क्म् और ख्0 मार्च को चले कच्ची शराब के खिलाफ अभियान में सैकड़ों लीटर कच्ची बरामद।

-क्भ् मार्च को वांटेड क्रिमिनल व वारंटी के खिलाफ अभियान में क्फ् वांटेड व ख्म् वारंटी अरेस्ट।

-क्7 मार्च को वाहनों की चेकिंग में 7म्8 वाहन चेक किए गए, जिनमें 9ख् गलत नंबर प्लेट के व ख्भ् अन्य चालान काटे गए।

-क्8 मार्च को चले अभियान में 99फ् वाहन चेक किए गए और गलत नंबर प्लेट के म्8 व क्ख्9 अन्य चालान किए गए।