- देवोत्तम क्रिकेट क्लब की ओर से 8 से 15 अगस्त तक आयोजित होगा ऑल इंडिया टूर्नामेंट

BAREILLY: करीब 49 वर्षो बाद बरेली में देवोत्तम क्रिकेट क्लब द्वारा ऑल इंडिया टूर्नामेंट रोड नंबर 8 रेलवे वर्कशॉप में ऑर्गनाइज होने जा रहा है। टूर्नामेंट पूर्व राष्ट्रपति स्व। डॉक्टर अब्दुल कलाम की याद में 8 अगस्त से 15 अगस्त तक होगा। जिसमें यूपी समेत अन्य राज्यों की करीब 16 टीम अपना दम दिखाएंगी। वेडनसडे को ऑर्गनाइज प्रेस कांफ्रेंस में देवोत्तम क्रिकेट क्लब के प्रमोटर प्रेम प्रकाश गंगवार ने बताया कि, टूर्नामेंट के विनर टीम को 31 हजार और रनरअप टीम को 21 हजार का कैश प्राइज दिया जाएगा। वहीं, टॉप 16 प्लेयर्स को चुनकर देवोत्तम क्रिकेट क्लब बनाया जाएगा। जो बरेली के हुनर को तरासेंग। कांफ्रेंस में इकराम कुरैशी, राजीव गुप्ता, ललित मोहन, कपिल भाटिया, मोहम्मद सलीम, अतुल सिंह, सौरभ, सपना द्विवेदी व अन्य लोग मौजूद रहे।

यह टीमें दिख्ाएंगी जलवा

डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम की याद में आयोजित होने वाले दवोत्तम इंडिपेंडेंस ऑल इंडिया कैश मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमें पार्टीसिपेट कर रही हैं। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कर्नल सीताराम सक्सेना ने बताया कि, इसमें केसीए, एमटीएस, मुरादाबाद, हापुड़, टीसीए ग्वालियर, हल्द्वानी कोल्टस, बदायूं क्रिकेटर, रॉयल क्लब गुडगांव, डीएमएस अमरोहा, संदीप सीए लखनऊ समेत कुल 16 टीमें पार्टीसिपेट करेंगी। टूर्नामेंट टी20 क्रिकेट फार्मेट पर बेस्ड होगा। जिसमें मैन ऑफ दी मैच, सीरीज, ऑलराउंडर, बेस्ट बैट्समैन और बॉलर अवॉर्ड भी दिया जाएगा। प्रतिदिन दो मैच होंगे।

ये प्लेयर्स दिख्ाएंगे जलवा

टूर्नामेंट में विभिन्न प्रदेश के रणजी प्लेयर अपना दम दिखाएंगे। इनमें यूपी टीम के आकाश कुमार, मध्य प्रदेश टीम के सौरभ धारीवाल और वसीम अहमद होंगे। वहीं आईपीएल 2013 में हैदराबाद कैंप में शामिल और यूपी नॉर्थ जोन प्लेयर सौरभ भ्रामरी, यूपी अंडर 19 टीम 2006 के प्लेयर महफूज खान और सतीष शर्मा, अंडर 16 के प्लेयर भुवन सिंह हरबोला दम आजमाएंगे।