- आंगनबाड़ी केंद्रों पर होगी कार्यकत्रियों की तैनाती, नए केंद्र भी खुलेंगे

BAREILLY:

बरेली जिले में तेजी के साथ बढ़ते जा रहे कुपोषण की रोकथाम के लिए सरकार ने कुपोषण से लड़ने की तैयारी कर ली है। राज्य सरकार प्रमुख सचिव के निर्देश पर जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों को भरे जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत जिले में करीब 1 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती की जाएगी। वहीं, जिन ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं हैं। वहां केंद्र को बनवाने के लिए प्रपोजल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। भर्ती होने वाली कार्यकत्रियों पर कुपोषित बच्चों की निगरानी, पुष्टाहार और हॉटकुक वितरण की जिम्मेदारी मुख्य कार्यो में रहेगी।

पोषण मिशन को मिलेगी मजबूती

पिछले दिनों हुए वजन दिवस में प्रदेश में 14 लाख बच्चे अति कुपोषित होने की पुष्टि हुई थी। वहीं, आंकड़ों में इजाफा होता जा रहा है। जिसे ध्यान में रखकर सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्र और तैनात कार्यकत्रियों का ब्यौरा मांगा था। इसके बाद शासन ने रिक्त पदों पर कार्यकत्रियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। साथ ही, किसी केंद्र पर यदि बच्चों की संख्या अधिक होगी तो केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने की भी संभावना है। बरेली में लगभग एक हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तैनाती होगी। वहीं करीब 60 नए केंद्र बनाए जाने की संभावना पर मुहर लग सकती है। डीपीओ बुद्धि मिश्रा ने बताया कि सरकार की भर्तियां होने से पोषण मिशन को मदद मिलेगी। केंद्रों पर बच्चों को समय से पुष्टाहार पहुंचाया जा सकेगा।