- वर्ष 1963 से इलाके के दबंग परिवार ने सेना की जमीन पर जमा रखा था कब्जा

BAREILLY: सेना ने खुद की जमीन से अवैध कब्जे हटाने के क्रम में वेडनसडे को ग्राम ठिरिया निजावत खां में 52 वर्ष के बाद जमीन से कब्जा हटवाया। इस दौरान पहुंची टीम ने जमीन पर सब्जी व अन्य फसल को नष्ट कर जमीन को अपने कब्जे में लिया। बता दें कि कैंटोनमेंट बोर्ड के रिकॉर्ड के मुताबिक 2.156 एकड़ जमीन पर पिछले करीब 52 वर्षो से कब्जा जमाकर खेती की जा रही थी। कब्जा मुक्त कराने के दौरान कैंटोनमेंट बोर्ड के अवर अभियंता एसपी सिंह, भूमि अनुभाग के अशरफ अली खां, इलेक्ट्रॉनिक अभियंता मनोज यादव व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

यह था मामला

2.156 एकड़ जमीन ग्राम ठिरिया के निजावत खां में वर्ष 1963 से कब्जे में थी। जिस पर मोहम्मद खां का परिवार खेती कर रहा था। भूमि मौजूदा समय में अकबर खां, अफसर खां, शरीफ खां और शाहिद के कब्जे मे थी। जमीन को कब्जा मुक्त कराने की प्रक्रिया वर्ष 1999 से शुरू की गई। तब उन लोगों को नोटिस दी गई है। वर्ष 2014 में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ इविक्शन ऑर्डर जारी किया गया। जिसके तहत वेडनसडे ने टीम समेत भूमि को कब्जा मुक्त करवाया।