- अटेस्टेशन सेरेमनी के दौरान 8 बेस्ट रिक्रूट्स को किया गया सम्मानित

BAREILLY: जाट रेजीमेंटल सेंटर के परेड ग्राउंड में फ्राइडे को अटेस्टेशन सेरेमनी का भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर चुके 70 नए सैनिकों ने देश सेवा में समर्पित होने और देश की आन, बान और शान की रक्षा करने की शपथ ली। चीफ गेस्ट कमांडेंट जाट रेजीमेंट सेंटर ब्रिगेडियर अनिल शर्मा ने नए सैनिकों को देश सेवा की कसम दिलाई। उन्होंने सैनिकों को ट्रेनिंग में सिखाए गए हुनर को अमल में लाने और उसे निखारने को कहा। साथ ही जवानों को अनुशासन में रहकर सैनिक मूल्यों व सैन्य धर्म का पालन करने और अपनी यूनिट का नाम रोशन करने का प्रण लिया।

यह हुए सम्मानित

जाट रेजीमेंट सेंटर में 10 माह की ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले 8 रिक्रूट्स को सम्मानित किया गया। इसमें तेज दौड़ाक में मनोज, राहुल मलिक, रवि शंकर और सचिन कुमार को, ड्रिलिंग में मंजीत को, तेज दौड़ाक और बीपीइटी में परमवीर सिंह को, फायर एंड कैंप बेस्ट रिक्रूट में रंजीत कुमार और वीपेन टारगेट के लिए अरून कुमार को सम्मानित किया गया।