- प्रदेश के कई जिलों समेत देश के अन्य राज्यों के उत्पाद के लगे हैं स्टॉल

BAREILLY:

अर्बन हाट में सजने वाले दस दिवसीय मंडलीय सरस मेले का शुभारंभ थर्सडे को किया गया। मेला 3 मार्च से 12 तक आयोजित किया जाएगा। इनॉग्रेशन कमिश्नर प्रमांशु ने किया। उन्होंने बताया कि सरस मेला में महिलाओं के समूहों की तरफ से बनाए गए उत्पाद की बिक्री होने से उनमें आत्मनिर्भरता और आर्थिक उन्नति होती है। वहीं, सीडीओ शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि सरस मेला चार वर्ष में एक बार लगता है। जिसमें ग्रामीण स्वयं सहायता समूह के उत्पाद की बिक्री के लिए प्लेटफार्म मिलता है। इस मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त सीवी सिंह, बैंक ऑफ बडौदा जीएम दिलीप कुमार डुडेजा, डीआरडीए साहित्य प्रकाश मिश्र मौजूद रहे।

लगे हैं 130 स्टॉल

मेले में करीब 130 विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। देश के विभिन्न राज्यों और जिलों से स्वयं सहायता समूहों समेत अन्य सरकारी योजनाओं से लोगों को रूबरू कराने के स्टॉल्स लगे हैं। इसमें किसानों को बीज, कृषि यंत्रो की उपलब्धता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के स्टॉल मेले में लगाए गए हैं। मंडल के चारों जिलों के स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के स्टॉल और मुंबई, हिमांचल, खुर्जा, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत अन्य नामचीन उत्पादों मेले में मौजूद हैं। वहीं, ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों के जरी जरदोसी, लकडी के सामान, ज्वैलरी समेत खुर्जा की क्रॉकरी, सहारनपुर की काष्ठ कला, भदोही के कालीन, पंजाबी लेडीज सूट, राजस्थानी और पंजाबी जूता चप्पल, मुरादाबाद के पीतल के सामान समेत बेहतरीन उत्पाद के स्टाल लगे हैं।