बरेली (ब्यूरो)। मुरादाबाद मंडल में यात्री सुरक्षा से जुड़े अधिकारी सीपी सिंह के मुताबिक, आरपीएफ की कार्यप्रणाली में बड़ा बदलाव लाया जा रहा है। सेना की तरह आरपीएफ जवानों की वर्दी वाली तस्वीरों को सोशल मीडिया से चोरी करके साइबर ठगों ने धोखाधड़ी की। इस तरह की वारदातों को रोकने के लिए ही यह परिवर्तन किया जा रहा है।

प्राइवेसी के लिए जारी हुआ आदेश

मंडल कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि लगातार रेल पटरी को विस्फोटक से उड़ाने की धमकियों की छानबीन करती आइआरपीएफएस आतंकी और नक्सली कनेक्शन पर गोपनीय काम कर रही है। ऐसे में सोशल साइट पर भी काम से संबंधित गोपनीयता बनाए रखनी जरूरी है। सोशल साइट पर जवान का पदनाम, वर्दी में तस्वीर पोस्ट नहीं करने के निर्देश गोपनीयता के चलते जारी किए गए हैं।

सोशल साइट पर पद में लिखे रेलवे

महानिदेशक (आरपीएफ) अरुण कुमार की तरफ से जारी निर्देशों में कार्यस्थल की फोटो और सोशल साइट पर पद में रेलवे लिखने की अनुमति दी गई है। लेकिन कार्यालय से जुड़ी समस्याएं भी सोशल मीडिया पर नहीं लिखी जा सकती है।

'महानिदेशक ने सभी थानों के लिए निर्देश जारी किए हैं। गोपनीयता के मद्देनजर सजगता बरतने के लिए परिवर्तन किए जा रहे हैं।'

-सीपी सिंह, यात्री सुरक्षा निरीक्षक, मुरादाबाद मंडल

'नए परिवर्तनों से आरपीएफ स्टाफ को अवगत कराया जा रहा है। महानिदेशक के निर्देशों का अनुपालन होगा।'

-विपिन सिसौदिया, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ थाना बरेली

bareilly@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk