-संदिग्ध हालात में मौत, रुपए देकर घर भिजवा दी लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

>BAREILLY: बारादरी थाना अंतर्गत बियावान कोठी के पास कोल्ड स्टोर में मंडे रात चौकीदार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मामले को रफा-दफा करने के चौकीदार के परिवार को अंतिम संस्कार के रुपए देकर शव टेंपो से कैंट स्थित घर भिजवा दिया। गांव वालों के समझाने पर बेटे ने कैंट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

तबीयत खराब की दी जानकारी

45 वर्षीय बाबू राम, डुबरा कैंट का रहने वाला था। उसके परिवार में पत्‍‌नी प्रेमवती और 5 बच्चे हैं। वह बियावान कोठी के पास रामगोपाल कोल्ड स्टोर में करीब 4 साल से चौकीदार था। बाबूराम के बेटे सोमपाल ने बताया कि ट्यूजडे सुबह कोल्ड स्टोर के पास परचून की दुकान चलाने वाले रिंकू ने घर पर आकर सूचना दी। उसने बताया कि उसके पिता की तबीयत बहुत खराब है वह जल्दी कोल्ड स्टोर चले आएं। जिसके बाद वह मां के साथ कोल्ड स्टोर पहुंचा तो पता चला कि उसके पिता की मौत हो चुकी थी। पिता की पीठ पर नील का निशान था। वहां मौजूद रिंकू व अन्य ने उसके पिता का शव टेंपो में रखवा दिया और अंतिम संस्कार के 4 हजार रुपए देकर भेज दिया लेकिन गांव वालों ने समझाया कि उसके पिता के साथ कोई अनहोनी हुई है।