बरेली (ब्यूरो)। न्यू ईयर सेलिब्रेशन का उत्साह बरेलियसं में दिखने लगा है। इस सेलिबे्रेशन को खास बनाने के लिए कोई प्लानिंग कर रहा है तो काई अपनी प्लानिंग को फाइनल कर चुका है। जो लोग अपनी प्लानिंग को फाइनल कर चुके हैं, उनमें से अधिकांश ऐसे हैं जिनकी पहली पसंद हिल स्टेशन हैं। यह लोग हिल स्टेशन टूर के लिए बुकिंग भी करा चुके हैं। इन कस्टमर्स को लुभाने के लिए टूर एंड ट्रैवल एजेंसी संचालक भी तरह-तरह के ऑफर्स दे रहे हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने इस बारे में जब टूर एंड ट्रैवल एजेंसी संचालकों से बात की तो उन्होंने भी यह बात स्वीकारी कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हिल स्टेशन लोगों की पहली पंसद है। इसके लिए बुकिंग भी खूब हो रही हैं।

मनाली और नैनीताल पंसद
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सबसे अधिक टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसियों के पास जो अब तक बुकिंग हुई हैं वह नैनीताल, मनाली, शिमला और मुक्तेश्वर के लिए हुईं हैं। इसके साथ ही ऐसे भी लोग हैं जो न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए धार्मिक स्थलों को तवज्जो दे रहे हैं। फैमिली के साथ जो लोग न्यू ईयर पर किसी धार्मिक स्थल के दर्शन करना चाहते हैं वह मथुरा, वृंदावन, गंगासागर और जगन्नाथपुरी आदि तीर्थ स्थलों के लिए बुकिंग करा चुके हैं। टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसियों की मानें तो जो बुकिंग हुई हैं उनमें यूथ ने तो सबसे अधिक बुकिंग हिल स्टेशन से लेकर गोवा तक की कराई हैं। जबकि फैमिली के साथ सलिब्रेशन करने वालों ने आस्था से जुडे स्थलों को प्रमुखता दी है।

यात्रा के हिसाब से पैकेज
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मौके को भुनाने के लिए ट्रैवल एजेंसियों ने खास पैकेज भी तैयार किए हैं। इसमें साउथ के लिए एक व्यक्ति को 35 दिन का पैकेज 35 हजार रुपए का है, जबकि गंगासागर के लिए एक व्यक्ति को 16 हजार रुपए किराए के साथ रहना और खाना भी दिया जा रहा है। यात्रा में जाने वालों की संख्या अधिक होने पर पैकेज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसी तरह शिमला जाने वालों के लिए दो नाइट और एक डे का पैकेज 3500 रुपए प्रति व्यक्ति का है। जबकि होटल और खाना सहित पैकेज लेने पर 7500 रुपए लिए जा रहे हैं। इसमें भी एक साथ अधिक संख्या में जाने वालों को डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है।

नैनीताल के लिए अलग प्लान
मनाली जाने वालों के लिए 5 दिन का जो पैकेज है उसमें रहना, खाना और कार में एक सीट बुक करने पर 40 हजार रुपए है। जबकि केवल कार बुकिंग की बात करें तो सिर्फ 20 हजार रुपए में मनाली के लिए बुकिंग की जा रही है। इसी तरह नैनीताल के लिए सेम डे के लिए छह हजार रुपए है। होटल सहित पैकेज लेने पर अलग डिस्टकाउंट दिया जा रहा है।

न्यू ईयर पर हिल स्टेशन के साथ ही मथुरा, वृंदावन और वैष्णो देवी जाने के लिए खूब बुकिंग हो रही हंै। अभी तक हिल स्टेशन मनाली, देहरादून और नैनीताल के लिए ज्यादा बुकिंग हुई हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर यूथ में ज्यादा उत्साह है।
राकेश कालरा, एमडी, कालरा बस सर्विस

यूथ ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जो बुकिंग कराई हैं, वह हिल स्टेशन के लिए ज्यादा हैं। जबकि फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लोगों ने जो बुकिंग कराई हैं, वह वृंदावन, मथुरा और गंगासागर आदि धार्मिक स्थलों के लिए हैं।
अमित, एमडी, अमित टूर एंड ट्रैवल एजेंसी

न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के लिए नैनीताल जाने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए मैं फैमिली के साथ जाना पंसद करूंग, क्योंकि सेलिब्रेशन फैमिली के साथ ही पंसद है। सबसे अहम बात है कि न्यू ईयर का सेलिब्रेशन करने के लिए एक वर्ष इंतजार करना पड़ता है।
अमृता

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए भवाली और नैनीताल जाने का प्लान है। इसके लिए अभी से तैयारी कर ली है। पति के साथ मिलकर इसके लिए पहले से ही प्लान किया है। इस न्यू ईयर टूर को लेकर मन मेें काफी खुशी है।
पायल गुप्ता