-ग‌र्ल्स और महिला कांस्टेबल को हर संडे पुलिस लाइंस में दी जाएगी फ्री टे्रनिंग

-पहले संडे को कराटे की ट्रेनिंग लेने पहुंची करीब 121 ग‌र्ल्स और महिला कांस्टेबल

>BAREILLY: ग‌र्ल्स और वीमेन मुश्किल की घड़ी में खुद का डिफेंस कर सकें। इसके लिए उन्हें संडे पुलिस लाइंस में कराटे की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग कैंप का इनॉग्रेशन आरआई महावीर सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग कैंप डीजीपी के निर्देश पर लगाया गया था। ताकि महिलाएं और छात्राएं सेल्फ डिफेंस सीख्ा सकें।

हर संडे को कराई जाएगी ट्रेनिंग

पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन करा रहे कराटे डू सोसायटी के अध्यक्ष अमित सिन्हा ने बताया कि ट्रेनिंग कैंप हर संडे को 10 बजे से 1 बजे ऑर्गनाइज किया जाएगा। इसमें कोई भी महिला, छात्रा और महिला कांस्टेबल भी ट्रेनिंग ले सकती हैं। संडे को ऑर्गनाइज ट्रेनिंग कैंप में करीब 100 छात्राओं और 21 महिला कांस्टेबल ने हिस्सा लिया। कराटे की ट्रेनिंग करा रही गौरी, रिंकी, श्रेता, अनामिका और नेहा सभी गांव की रहने वाली हैं। शोहदों की हरकतों से तंग आकर सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे सीखा है। कहा कि, छात्राएं और महिलाएं कराटे सीख लें तो अपना डिफेंस खुद ही कर सकती हैं।

पुलिस डिपार्टमेंट में महिला कांस्टेबल को सिम्पल ट्रेनिंग दी जाती है। कराटे सीखने से हमें इसका फायदा मिलेगा।

सोनी यादव कांस्टेबल

-------------

पहले मार्केट जाने पर डर महसूस होता था। कराटे सीखने के बाद अब डर नहीं लगता है। किसी को भी सबक सिखा सकती हूं।

अन्नू यादव, छात्रा

-----------

कराटे सीखने से ग‌र्ल्स अपना डिफेंस खुद कर सकती हैं। सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे सीखना ग‌र्ल्स के लिए बहुत अच्छा है।

गीता देवी कांस्टेबल

---------------

छात्राओं को शोहदे स्कूल आते-जाते तंग करते हैं। इससे छात्राएं कई बार पढ़ाई भी छोड़ देती हैं। कराटे सीखने से उन्हें फायदा मिलेगा।

अनामिका, छात्रा