फैक्ट एडं फिगर

कोर्स बची सीटें

बीए 10

बीएससी मैथ 10

बीएससी बायो 10

बीकॉम 32

-बरेली कॉलेज में अब तक हुए एडमिशन की रिव्यू करने के बाद रिक्त सीटों पर एडमिशन का आज ही मौका

-एमजेपीआरयू ने रिक्त सीटों वाले महाविद्यालय को सेकंड रजिस्ट्रेशन का दिया मौका, बीसीबी नहीं ओपन करेगा सेकंड रजिस्ट्रेशन

बरेली : बरेली कॉलेज आज यूजी फ‌र्स्ट ईयर की एडमिशन प्रक्रिया को क्लोज कर देगा। इसके बाद एडमिशन के लिए सेकंड रजिस्ट्रेशन भी ओपन नहीं करेगा। यह जानकारी बरेली कॉलेज के मुख्य प्रवेश समन्वयक डॉ। राजीव मेहरोत्रा ने दी। उन्होंने बताया कि अब किए गए सभी एडमिशन का रिव्यू किया गया था। इसके बाद कुछ एडमिशन कैंसिल हुए तो उनकी सीटें खाली बची हैं, जिनके लिए जारी मेरिट के आधार पर आज ही एडमिशन किए जाएंगे। इसके बाद कैंडिडेट्स को एडमिशन का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है।

यह ले सकते हैं आज एडमिशन

बीएससी बायो में एडमिशन के लिए बीसीबी ने सातवीं मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के अनुसार एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स को फीस भी 19 सितम्बर को ही जमा करनी होगी। इसके बाद फीस जमा करने या फिर एडमिशन के लिए कोई मौका नहीं दिया जाएगा। बीएससी मैथ और बीकॉम में पांचवीं मेरिट वालों को मौका दिया गया है। वहीं बीए की छठवीं मेरिट लिस्ट में नाम आने वालों को एडमिशन का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य किसी भी मेरिट सूची वालों को मौका नहीं दिया जाएगा।

यह है कटऑप

बीएससी बायो 7वीं मेरिट वालों के एडमिशन का मौका

जर्नल फीमेल 58.96-57.31 परसेंटाइल तक, ओवरऑल रैंक 1284-1340 तक

ओबीसी ओपन 66.20-65.58 परसेंटाइल तक, ओवरऑल रैंक 900-829 तक

ओबीसी फीमेल 65.58-65.20 परसेंटाइल तक, ओवरऑल रैंक 931-951 तक

बीकॉम में पांचवीं मेरिट वालों के होंगे एडमिशन

जनरल ओपन 53.17-48.83 परसेंटाइल तक, ओवरऑल रैंक 1025-1114 तक

बीएससी मैथ पांचवीं मेरिट

जनरल ओपन- 70.38-70.38 परसेंटाइल तक, ओवरऑल रैंक 718-741 तक

ओबीसी ओपन कैटेगरी 63.31-62.50 परसेंटाइल तक, ओवरऑल रैंक 1003-1021 तक

बीए छठवीें मेरिट लिस्ट

ओबीसी ओपन - 62.86-62.86 परसेंटाइल तक, ओवरऑल रैंक 1757-1758 तक

ओबीसी फीमेल 60.83-60.83 परसेंटाइल तक, ओवरऑल रैंक 2039-2042 तक

एससी ओपन 53.58-53.48 परसेंटाइल तक, ओवरऑल रैंक 3164-3185 तक

एससी फीमेल 46.14-45.69 परसेंटाइल तक, ओवरऑल रैंक 3821-3847 तक