नगर निगम परसाखेड़ा गोटिया के 5 हेक्टेयर में लगाएगा 3333 फलों के पौधे

>BAREILLY:

यूपी को हरा भरा बनाने की सरकार की मुहिम के तहत बरेली में 4,23,679 पौधे लगाए जाएंगे। टारगेट का आधा से ज्यादा जिम्मा जहां वन विभाग को दिया गया हैं, वहीं अन्य सरकारी विभागों को भी पौधा लगाने की जिम्मेदारी मिली है। इस टारगेट में नगर निगम कुल 3,333 पौधे लगाएगा। नगर निगम परसाखेड़ा गोटिया में करीब 5 हेक्टेयर में इन पौधों को रोपेगा और एक साल तक निगम से करार किया हुआ ठेकेदार पौधों की देखरेख्ा करेगा।

मुहिम में नगर निगम आगे

सरकार की ओर से विभागों को जुलाई के पहले हफ्ते में मानसून की दस्तक के साथ ही पौधा रोपण करने के निर्देश दिए जाने की संभावना है। पौधरोपण से पहले विभागों को जमीन का चिह्नीकरण, खोदाई, खोदाई का सत्यापन कराने और खाद पानी की व्यवस्था करने की डेडलाइन भी दी गई है। जिसमें नगर निगम फिलहाल अन्य विभागों से आगे चल रहा है। निगम की ओर से परसाखेड़ा गोटिया में फलदार व छायादार 3,333 पौधे लगाए जाएंगे। इनमें नीम के 100, जामून के 100, बेल के 50, देसी आम के 383, इमली के 100, शीशम के 500 और यूकिलिप्टस के सबसे ज्यादा 2000 पौधे रोपे जाएंगे।

---------------------

इतने पौधे लगाएंगे विभाग

वन विभाग 2,43,000

आवास विभाग 20,000

औद्योगिक विकास विभाग 5,500

उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण 3,333

ग्राम्य विकास 1,21,847

नगर निगम 3,333

पीडब्ल्यूडी 3,333

सिंचाई विभाग 13,333

रेशम विभाग 3,333

माध्यमिक शिक्षा विभाग 4,000

बेसिक शिक्षा विभाग 2,666