-50 लाख रुपए से कम रकम लेने को तैयार नहीं अपहरणकर्ता

>BAREILLY: गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के अनुराग पाल अपहरण कांड में एक बार फिर से किडनैपर ने उसके परिजनों को फिरौती के लिए कॉल की है। अपहरणकर्ता 50 लाख से कम की फिरौती लेने से राजी नहीं हो रहे हैं। वहीं एक बार फिर से फोन आने पर पुलिस एक्टिव हो गई है, लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। डेढ़ महीने से अपहरणकर्ता के बार-बार फोन कर फिरौती मांगने और रकम की बारगेनिंग करने से पुलिस भी परेश्ान है।

दो बार मांगी जा चुकी फिरौती

गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का छात्र अनुराग पाल गत 30 अप्रैल को हॉस्टल से घर के लिए निकला था लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लगा है। 2 मई को उसके पिता के पास 1 करोड़ की फिरौती की कॉल आई थी। पुलिस ने नंबर ट्रेस किया था तो वह हरदोई से पोर्ट नंबर से कॉल आई थी तो पुलिस ने नंबर बेचने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिनों बाद फिर से कॉल आई तो अपहरणकर्ता ने 60 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। इस बार उसने प्री एक्टिवेटेड सिम से कॉल की। अब एक बार फिर से पिता के पास फिरौती के लिए कॉल पहुंची है। इस बार जिस नंबर से कॉल आई है उससे पहले भी कॉल की जा चुकी है।