बरेली (ब्यूरो)। शादी के बाद बहन की चौथी से लौट रहे जरी कारोबारी की श्यामगंज पुल पर हादसे में मौत हो गई। उनकी कार को सामने से आ रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो को रिटायर्ड एसआई का बेटा चला रहा था, जो कि शराब के नशे में पूरी तरह धुत था। हादसे में कारोबारी के परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर के रहने वाले जैनुअल उर्फ नन्नू पुत्र मोहम्मद हसन जरी कारोबारी थे। कार को वह स्वयं ही ड्राइव कर रहे थे। ट्यूजडे नाइट में वह भाभी रानी, मौसी जुनैदा, भतीजे और बहन के साथ बहन की चौथी से शामिल होकर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार विकास भवन की तरफ से श्यामगंज पुल पर चढ़ी, पुल के ऊपर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उसमें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटनास्थल पर ही कारोबारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल परिजनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर कारोबारी की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। आननफानन में परिजन रोते-बिलखते मोर्चरी जा पहुंचे।

गाड़ी के उड़े परखच्चे
बारादरी पुलिस के अनुसार कार राजेंद्रनगर निवासी सेवानिवृत्त दारोगा सत्यपाल ङ्क्षसह की है। शराब के नशे में उसका बेटा सुधीर तोमर गाड़ी चला रहा था। मंगलवार देर रात वह श्यामगंज पुल पर तेज रफ्तार गाड़ी लेकर पहुुंचा। इस ही दौरान जगतपुर निवासी जैनुअल उर्फ नन्नू परिवार संग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। वह पुल पर पहुंचे ही थे कि उसकी कार उनकी कार से जा भिड़ी, जिसमें उनकी मौत हो गई। बताया गया कि कार सवार ने शराब पी रखी थी, जिसके चलते हादसा हुआ।

ऐसे दिखाया रौब
हादसे के बाद कार सवार ने रामपुर के एसपी को रिश्तेदार बताकर रौब दिखाया। शराब के नशे में होने के चलते उसकी पोल खुल गई। इंस्पेक्टर बारादरी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में वाहन नंबर के आधार पर एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है। स्कॉर्पियो गाड़ी सेवानिवृत्त दारोगा सत्यपाल ङ्क्षसह की है। उनका बेटा सुधीर तोमर गाड़ी चला रहा था, जो शराब के नशे में था। गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।