बरेली (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन में कारोबार खूब परवान चढ़ता है। इस बार मार्केट के सूरत-ए-हाल अन्य सालों की अपेक्षा कुछ जुदा-जुदा से नजर आ रहे हैं। शहर के बड़े शोरूम्स और ब्रांडेड आइटम्स के शोरूम्स पर भी पहले जैसी भीड़ नहीं होने से कारोबारी भी कुछ हैरान से हैं। उनकी इस हैरानी का सबसे बड़ा कारण लोगों में ई-शॉपिंग्स का बढ़ता क्रेज है। ई-शॉपिंग साइट्स कस्टमर्स को डिस्काउंट और तरह-तरह के ऑफर्स से खूब लुभा रहे हैं। इसके चलते ही लोग ऑनलाइन खरीद के जाल में फंसते ही जा रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों में यूथ ही नहीं लेडीज और बच्चे भी पीछे नहीं हैं। हर कोई घर बैठे किसी भी समय ई-शॉपिंग करना पसंद कर रहा है। ई-शॉपिंग साइट्स की यही सुविधा कारोबारियों की चिंता का सबब बना हुआ है। तभी तो यह कमेंट भी आम हो रहा है कि अब कारोबारियों की सेल को &चूहा&य ले गया।

शोरूम पर पूछ रहे सिर्फ रेट
मार्केट में शोरूम ओनर्स और दुकानदारों की मानें तो उनके यहां हर रोज कई कस्टमर्स तो ऐसे आते हैं, जो सिर्फ अपनी पसंद के आइटम के रेट ही पता करते हैं। रेट पता होने के बाद वह बाद में आने की बात कहकर चले जाते हैं। यही कारण है कि शोरूम पर कस्टमर्स के लिए भरपूर माल भरा हुआ है, पर सेल उस हिसाब से नहीं हो रही है।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की अधिक शॉपिंग
ई-शॉपिंग करने वालों की संख्या हर जगह तेजी से बढ़ रही है। बरेलियंस भी इसमें पीछे नहीं हैं। ई-शॉपिंग करने वालों में सबसे अधिक संख्या उन लोगों की है, जो इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लायंसेस खरीदते हैं। इसके अलावा अब ई-शॉपिंग साइट्स से गारमेंट़्स, फुट वियर्स और खाने-पीने के आइटम भी ऑर्डर किए जा रहे हैं। यह बात अलग है कि ई-शॉपिंग से गारमेंट आइटम मगाने का अनुभव लोगों को बहुत अच्छा नहीं रहा है। यही वजह है कि लोग ई-शॉपिंग साइट्स से ब्रांडेड गारमेंट्स आइटम ही खरीदते हैं। ई- शॉपिंग करने वालों का कहना है कि वह इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की शॉपिंग इसीलिए ऑनलाइन अधिक करते हैं ,क्योंकि मार्केट में रेट अधिक होते हैं। ऑनलाइन में उसी आइटम के रेट काफी कम होते हैं।

ब्रांडेड प्रोडक्ट पर भरोसा
मार्केट में जो भी कस्टमर्स शॉपिंग के लिए पहुंचता है वह आइटम की क्वालिटी और उसे खूब देखभाल कर लेता है। इससे अलग ऑन लाइन शॉपिंग करने वाले आइटम को सिर्फ देख ही सकते हैं। ब्रांडेड आइटम में ऑफ लाइन और ऑन लाइन परचेजिंग में कोई खास अंतर नहीं होता है। इसमें प्रोडेक्ट सेम ही होता है। इसलिए ई-शॉपिंग साइट्स से लोग ब्रांडेड आइटम खरीदना पसंद कर रहे हैं।

डिस्काउंट का लालच
फेस्टिव सीजन शुरू होते ही ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां डिस्काउंट शुरू कर देती हैं। यहां तक कि किसी किसी प्रोडेक्ट पर तो 70 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जाता है। ऐसे में यूथ ही क्या हर उम्र और हर वर्ग के लोग ई-परचेजिंग कर रहे हैं।

ऑफर्स की भरमार
किसी भी त्योहार पर ई-शॉपिंग कंपनियां जहां डिस्काउंट का लालच देकर कस्टमर्स को आकर्षित करती हैं, वहीं ऑफर्स से भी उन्हें परचेजिंग के लिए लुभाती हैं। यहां तक की किसी विशेष समय पर तो ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर कोई आइटम एक रुपए तक में उपलब्ध हो जाता है। लुभावने ऑफस में क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग, डेबिट कार्ड शॉपिंग पर भी एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाता है।

बोले दुकानदार
यूथ जो अभी तक ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा पसंद करता था, वह अब ऑफलाइन शॉपिंग करने लगा है। इससे ऑफलाइन शॉपिंग करने वालों में यूथ की संख्या पहले से बढ़ी है। यह अच्छी बात है। वह बताते हैं कि उनके लिए ऑनलाइन शॉपिंग का अनुभव अच्छा नहीं रहा।
नरेंद्र गुप्ता, सीएमडी, सेलेक्शन प्वाइंट

फेस्टिव सीजन को देखते हुए सेल बढ़ी है। इस बार ऑनलाइन शॉपिंग का ज्यादा प्रभाव कारोबार पर नहीं दिख रहा है। पिछले वर्षों की अपेक्षा अब लोगों को रुझान ऑफलाइन परचेजिंग में बढ़ा है। अभी तक ऑनलाइन शॉपिंग का अधिक क्रेज था जो अब कम हुआ है।
अजीत सिंह, सेल्स इंचार्ज, सोनी शोरूम

बोले कस्टमर्स
इलेक्ट्रॉनिक कोई भी प्रोडक्ट खरीदना होता है तो मैं ऑनलाइन परचेजिंग को ही ज्यादा तवज्जो देता हूं। इसके अलावा खाने-पीने के कई आइटम भी मैं ऑनलाइन ऑर्डर करता हूं। इसमें वही आइटम मार्केट से सस्ता मिल जाता है।
पवन, कस्टमर

ऑफलाइन शॉपिंग में कई ऐसे आइटम हैं जो ऑनलाइन से महंगे होते हैं। किसी बड़े शोरूम पर कोई ब्रांडेड आइट पर डिस्काउंट तो ऑनलाइन और ऑफलाइन सेम होना चाहिए, पर ऐसा होता नहीं है। मैं तो डिस्काउंट और ऑफर्स आने पर ही ऑनलाइन शॉपिंग करता हूं।
प्रशांत