बरेली (ब्यूरो)। छठ पूजा में जाने वालों की देश भर के कई स्टेशनों पर भीड़ काफी बढ़ गई है। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने सभी प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफार्म के फोटो प्रत्येक दो घंटे में उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। रेल प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुरादाबाद होकर दो स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। ताकि पैसेंजर्स को राहत मिल सके।

पैसेंजर्स को ही दी जाए एंट्री
दिल्ली, पंजाब की ओर से आने वाली ट्रेनों में छठ पूजा पर जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। किसी भी ट्रेनों के कोच में पैर रखने तक की जगह है। एसी कोच में भी वेङ्क्षटग वाले यात्री सवार हो रहे हैं तो स्लीपर में वेङ्क्षटग टिकट वालों के साथ टिकट वाले घुस रहे हैं। चेङ्क्षकग स्टाफ टिकट की चेङ्क्षकग नहीं कर पा रहा है। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए अधिकारियों को सभी प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफार्म का प्रत्येक दो घंटे में फोटो भेजने का आदेश दिया है। जहां भीड़ अधिक होगी, वहां से स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही आदेश दिया है कि जिस स्टेशन पर अधिक भीड़ हो, वहां प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दें। केवल यात्रियों को ही प्लेटफार्म पर जाने दिया जाए।

दो छठ पूजा स्पेशल चलेगी
दूसरी ओर रेलवे बढ़ते भीड़ को देखते हुए मुरादाबाद होकर दो छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जिसमें 15 नवंबर को कटड़ा से कटिहार तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन कटिहार से रात 9:30 बजे, मुरादाबाद से 16 नवंबर को सुबह 11 बजे, बरेली से दोपहर 12:47 बजे चलकर 17 नवंबर को कटिहार सुबह नौ बजे पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन 17 नवंबर को कटिहार से सुबह 11 बजे, 18 नवंबर को बरेली से सुबह 7:07 बजे, मुरादाबाद से सुबह 9:05 बजे चलकर रात 11 बजे कटड़ा पहुंच जाएगी। यह ट्रेन से सीतापुर गोरखपुर, बरौनी होकर चलेगी। दूसरी ट्रेन 16 नवंबर को अमृतसर से दरभंगा के लिए चलेगी। यह ट्रेन अमृतसर से सुबह 8:10 बजे, मुरादाबाद से शाम 5:50 बजे, बरेली से रात 7:35 बजे चलकर 17 नवंबर को दोपहर 1:45 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन 17 नवंबर को दरभंगा से शाम पांच बजे। 18 नवंबर को बरेली से दोपहर 12:30 बजे, मुरादाबाद से दोपहर 2:25 बजे चलकर रात 1:30 बजे अमृतसर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन लखनऊ, गोरखपुर, नरकटिया गंज, सीतामढ़ी होकर चलेगी।

पार्सल बुकिंग भी बंद
रेलवे प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए पार्सल की बुकिंग पर भी रोक लगा दी है। इससे दिल्ली की तरफ से आने वाले पार्सल भी नहीं आ पा रहेे हैं। हालांकि इससे व्यापारियों की मुश्किलें भी बढ़ी हैं। वहीं रोडवेज की बसों से भी आने जाने वाला लगेज पर भी अब रोक लगी है क्योंकि पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए अब लगेज ले जाने पर भी कंट्रोल हुआ है।