बरेली (ब्यूरो)। रोजगार मेला से जॉब उपलब्ध कराने की प्रक्रिया अब पहले से ज्याद ट्रांसपेरेंट, ईजी और सेक्योर होने जा रही है। इससे रोजगार मेले यूथ के लिए बेहतर फ्यूचर का जरिया बनेंगे। इसके लिए रीजनल एंप्लॉयमेंट ऑफिस की ओर से अलग-अलग कैटेगिरीज के कैंडिडेट्स का डाटा कलेक्ट किया जा रहा है। रीजनल एंप्लॉयमेंट ऑफिस की टीम सभी डिग्री कॉलेजेज और टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस की हेल्प ले रही है। इसके साथ ही कॉलजेेज के प्लेसमेंट सेल इंचार्ज से भी डिटेल्स ली जा रही हैं।

समय से मिलेगी इंफॉर्मेशन
रीजनल एंप्लॉयमेंट ऑफिस के अफसरों का कहना है कि कॉलेजेज से टेक्निकल कैंडिडेट्स का इस वर्ष का डाटा, पिछले वर्षो के पासआउट और इस वर्ष के लास्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स का डाटा लिया जा रहा है। इसके साथ ही उस संस्थान के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज से स्टूडेंट्स का नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी आदि डाटा हासिल किया जा रहा है। इससे रीजनल एंप्लॉयमेंट ऑफिस की तरफ से कोई भी सूचना कैंडिडेट्स तक आसानी से पहुंच सकेगी।

परेशानी से बचेंगे कैंडिडेट्स
रोजगार मेला में अभी तक कोई भी कैंडिडेट्स जॉब हासिल करने की उम्मीद लिए पहुंच जाता था। अब इन मेलों में सिर्फ वही कैंडिडेट्स प्रतिभाग कर सकेंगे, जिनके लिए इसकी इंफॉर्मेशन भेजी जाएगी। अगर रोजगार मेला मेडिकल के कैंडिडेट्स के लिए लगेगा तो उन्हीं को इसमें बुलाया जाएगा। इसी तरह दूसरे फिल्ड के कैंडिडेट्स को भी स्पेसिफिक मेला में ही बुलाया जाएगा। इस तरह की नई व्यवस्था से रोजगार मेला में पहले की तरह भीड़ नहीं उमड़ेगी।

नवंबर में ही अपलोड होगा डाटा
अफसरों का कहना है कि इस संबंध में डायरेक्टर्स की ट्रेनिंग 20 नवंबर को हुई थी। इसमें उन्हें निर्देशित किया गया कि मंडल के सभी टेक्निकल कैंडिडेट्स का डाटा एनसीएस और सेवायोजन पोर्टल पर 30 नवंबर तक अपलोड किया जाना है। इसके लिए डाटा जुटाया जा रहा है। अधिकतर कॉलेजेज ने टेक्निकल स्टूडेंट्स का डाटा अपने जिले के एंप्लॉयमेंट ऑफिस को उपलब्ध करा भी दिया है। यहां से डाटा रीजनल ऑफिस पहुंचेगा।

इन कोर्सेस का जुटा रहे डाटा
बीटेक सभी स्ट्रीम
एमबीए सभी स्ट्रीम
बीबीए
नर्सिंग
डी फार्मा
बी फार्मा
डिप्लोमा कोर्सेस
आईटीआई
पॉलीटेक्निक

फ्रेशर को भी होगा लाभ
रीजनल एंप्लॉयमेंट ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ कंपनियों को फ्रेशर कैंडिडेट्स की भी जरूरत होती है। इसीलिए फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स का डाटा कलेक्ट किया जा रहा है।

नहीं होगी प्रॉब्लम
रोजगार मेला में अभी तक कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग करने के लिए आ सकता था। वह यहां अपनी योग्यता के अनुसार कंपनी में इंटरव्यू देता था, उसके बाद उसे ज्वाइनिंग लेटर आदि मिलता था। कई बार तो रोजगार मेला में आने के बाद पता चलता था कि उसके लायक वैकेंसी ही नहीं है। नई व्यवस्था के अनुसार कैंडिडेट्स को फिजूल में दौड़ नहीं लगानी होगी। जिस फील्ड की कंपनी रोजगार मेला में आएगी उसी फील्ड के कैंडिडेट्स इसमें प्रतिभाग करने के लिए एनसीएस पोर्टल और सेवायोजन पोर्टल पर वैकेंसी चेक कर सकते हैं।

कैंडिडेट्स भारत सरकार के एनसीएस पोर्टल और यूपी सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर वैकेंसी देख सकते हैं। वह इन पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं कि रोजगार मेला में किस तरह की वैकेंसी हैं और कौन-कौन सी कंपनियां इसमें आ रही हैं। इसके साथ ही टेक्निकल कॉलेजेज से कैंडिडेट्स का डाटा कलेक्ट किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य करियर काउंसलिंग कर रोजगार मेला को अधिक प्रभावशाली बनाना है।
त्रिभुवन सिंह, डिप्टी डायरेक्टर रीजनल एंप्लॉयमेंट ऑफिस