बरेली (ब्यूरो)। नकाबपोश बदमाशों द्वारा छात्रा पर हमला करने की सूचना पर पुलिस में हडक़ंप मच गया। आननफानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। पूछताछ में छात्रा ने बताया कि रात को अचानक दरवाजे पर दस्तक हुई। जब दरवाजा खोला तो सामने कुछ नकाबपोश खड़े हुए थे। वे उसे जबरन उठा ले गए। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने भी छात्रा से बात की। पुलिस ने जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। बाद में जब सीडीआर निकलवा कर जांच की गई तो मामला कुछ और ही निकला। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो छात्रा ने स्वीकारा कि प्रेम-प्रसंग के विवाद में उसने खुद ही अपने आप को कैंची से घायल कर लिया था।

यह था मामला
मामला नवाबगंज के एक गांव का है। पुलिस को दिये गए शिकायती पत्र में छात्रा के पिता ने बताया कि हमला उनकी तीसरे नंबर की बेटी पर हुआ। वह निजी आईटीआई में पढ़ती है। रविवार रात वह मां, बहन के साथ बरामदे में सो रही थी। तडक़े चार बजे किसी ने घर की कुंडी खटखटाई। दरवाजा खोलते ही नकाबपोश बदमाश बेटी को खींचकर घर से बाहर ले गया। घर के पास में लगे पुआल के ढेर पर उसके ऊपर चाकू से प्रहार किए। गले और पेट में चाकू लगने से वह घायल हो गई फिर बेटी को मृत समझकर भाग खड़ा हुआ। सूचना पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र व सीओ चमन ङ्क्षसह चावड़ा मौके पर पहुंचे। छात्रा के गर्दन में दो व पेट में एक वार था। तत्काल ही शिकायती पत्र पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट लिख ली।

सीडीआर से खुला राज
राजफाश के लिए एसएसपी ने रात में ही थाना पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस टीम को लगा दिया। टीम ने छात्रा का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू की। सीडीआर में कई संदेह के घेरे में आए। उसी आधार पर टीम ने तीन संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की, जिसमें अहम सुराग हाथ लगे। इन्हीं ङ्क्षबदुओं के आधार पर शाम को पुलिस ने छात्रा से सवाल किये जिसके बाद उसने पूरा घटनाक्रम स्वीकार लिया। कहा कि प्रेम-प्रसंग के चलते खुद चाकू मारा। कोई बदमाश नहीं आया था। बाकायदा, यह भी स्वीकारा कि जिस लडक़े से बात होती थी वह दूसरे से भी बात करता था। इसी दौरान उसने भाई को भी फोटो भेज दिये। प्रेमी द्वारा दिये गए धोखे व भाई को फोटो भेजने से आहत हो गई जिसके बाद यह कदम उठा लिया।

मामले में शिकायती पत्र पर एफआईआर लिख ली गई थी। जांच में छात्रा ने प्रेम-प्रसंग के विवाद में खुद ही कैंची से हमला करने की बात स्वीकारी है। कार्रवाई की जा रही है।
- मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी देहात