बरेली (ब्यूरो)। सर मेरा एग्जाम फॉर्म ओपन नहीं हो रहा है। कई दिनों से भटक रहे हैं इस तरह की समस्या लेकर बरेली कॉलेज और एमजेपीआरयू तक कई स्टूडेंट्स डेली पहुंच रहे हैं। परेशान स्टूडेंटस की समस्या को दूर करने के लिए काउंटर पर बैठे कर्मचारी भी मशक्कत करते हैं। इसमें कई स्टूडेंटस का फॉर्म तो ओपन हो जाता है, लेकिन कई का ओपन नहीं हो पाता है। इसके बाद परेशान होकर स्टूडेंट्स एमजेपीआरयू तक पहुंच रहे हैं। जिम्मेदारों की मानें तो इसमें कॉलेज और विवि के साथ स्टूडेंट्स भी इस समस्या के लिए खुद जिम्मेदार हैं।

मोबाइल नंबर तक याद नहीं
बरेली कॉलेज में इस तरह की समस्या को लेकर पहुंचने वाले कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्हें यह तक याद नहीं कि उन्होंने अपने फॉर्म में कौन सा मोबाइल नंबर फिल किया है। इसमें कई ने कैफे संचालक का नंबर फिल करवा दिया था। अब वे भटक रहे हैं। इस तरह की समस्या को लेकर स्टूडेंट्स काफी परेशान होने के बाद कॉलेज तक चक्कर लगाते हैं। इस तरह की समस्या को लेकर दिन भर में 10 से 15 स्टूडेंट्स डेली पहुंच रहे हैं।

अपना नाम तक गलत
कॉलेज में कई स्टूडेंट्स ऐसे भी आ रहे हैं, जिन्होंने अपने पिता या फिर एड्रेस गलत फिल कर दिया। कुछ स्टूडेंट्स तो फॉर्म में फिल किए गए सब्जेक्ट और एडमिट कार्ड में मेंशन किए गए सब्जेक्ट में डिफरेंस की समस्या को लेकर भी पहुंच रहे हैं। स्टूडेंटस का कहना है कि उन्होंने अपना सब्जेक्ट फॉर्म में गलत फिल कर दिया। बाद में चेंज कराया, अब एडमिट कार्ड में फिर गलत फिल किया हुआ सब्जेक्ट आ रहा है। इसमें कॉलेज की गलती है। इसको ठीक कराया जाना चाहिए। हालांकि कॉलेज स्तर से जो भी समस्या दूर हो पा रही हैं, उनको दूर करने के लिए एक्सपट्र्स की टीम लगाई है, जो स्टूडेंट्स की हेल्प कर रही है।

बोले स्टूडेंटस
मेरा एग्जाम फॉर्म ही नहीं ओपन रहा है। इसके लिए कई बार चक्कर लगा चुका हूं। एग्जाम फॉर्म ओपन नहीं हो पाने से फीस भी जमा नहीं हो पा रही है। इसके लिए डेली कैफे पर जाना पड़ रहा है।
संदीप कुमार

चार पांच दिन से डेली कॉलेज में भटक रहे है। एग्जाम फॉर्म ओपन नहीं हो रहा है। इससे टेंशन है। हम डेली फरीदपुर से आते हैं कि किसी भी तरह फॉर्म सही हो जाए, वरना पूरा साल खराब हो जाएगा।
कमलेश यादव

मैं 20 किलोमीटर दूर गांव से आती हूं। मेरा एग्जाम फॉर्म ही नहीं ओपन हो रहा है। इसके लिए मुझे डेली परेशान होना पड़ रहा है। कैफे और कॉलेज के चक्कर लगा रही हूं, लेकिन समस्या हल नहीं हो पा रही है।
लता गुप्ता

बरेली कॉलेज से जब मैंने फॉर्म फिल किया तो उसमें सब्जेक्ट गलत भर गया था। टीचर ने बताया कि बाद में ठीक हो जाएगा। इसके लिए पूरी प्रक्रिया कर दी। अब एडमिट कार्ड में फिर वही सब्जेक्ट आ रहा है, जिसको हटवाया था।
रमन यादव