बरेली (ब्यूरो)। ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दौरान दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे के बाद रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी से ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध रिपोर्ट पंजीकृत कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

ऐसे हुआ हादसा
देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव वसुधरन जहांगीर के रहने वाले जोगिंदर पाल (25) पुत्र तेजपाल, संजीव कुमार(19) पुत्र ओमकार, शिवम पुत्र सेवाराम और चालक भूपेंद्र कुमार पुत्र कृष्णपाल ईंट भ_े पर काम करते थे। वेडनेसडे को तडक़े चार बजे भ_े से ईंटें भर कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से बहेड़ी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान शेरगढ़ रोड पर गोशाला के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जोगिंदर और संजीव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक भूपेंद्र कुमार और शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करने के बाद दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। इसके लिए रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खांगाला जा रहा है। मृतक जोगिंदर के भाई दिनेश की ओर से मिली कंप्लेंट के आधार पर एफआईआर पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

7 माह पहले हुई थी शादी
मृतक जोगिंदर के भाई दिनेश ने बताया कि सात महीने पहले ही जियानगला निवासी नीलम के साथ उसकी शादी हुई थी। हादसे के बाद से ही पत्नी बदहवास हो गई। ज्यों ही उसे सूचना मिली, वह कई बार बेसुध हुई। गांव के दो युवकों की मौत के समाचार से गांव में भी मातम पसर गया।