बरेली (ब्यूरो)। खेत से लौट रहे युवक को पुलिसकर्मियों ने घेर लिया। आरोप है कि उन्होंने युवक को जुआरी बताकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान बंदूक की बट भी मारी। युवक के भाई के अनुसार उसके चीाने चिल्लाने की आवाज पर वहï मौके पर पहुंच गया। उसे वहां आता देाकर पुलिस उसके ााई को मौके पर हïी छोडक़र चली गई। आनन फानन में युवक को एक निजी अस्पताल में ार्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्राान ने पूरी सरदार नगर पुलिस चौकी पर कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज टिंकू कुमार, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र राणा, मनोज कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, दीपक कुमार, सत्यजीत सिंह व मोहित कुमार को सस्पेंड कर दिया।

बिना सूचना दी दबिश
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि पुलिसकर्मी बिना सूचना दबिश पर गए थे। इसके बाद ही संतोष कुमार से साथ ही घटना को ाी पूरी तहर से छिपाया गया था। इसकी जानकारी पुलिसकर्मियों ने उच्चाधिकारियों के साथ ही थाने पर भी प्रभारी को नहीं दी थी। इसी को लेकर सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। घटना को छिपाने के मामले में पुलिस प्रथमदृष्ट्या दोषी पाई है। इस पूरे मामले में एंबुलेंस चालक विजय पर ाी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इसके बाद ही तीन अज्ञात की ाी पुलिस शिनात करने में जुट गई है।

यह था मामला
भमोरा के आलमपुर जाफराबाद गांव के रहने वाले संतोष ोती करते हैं। वेडनेसडे की रात करीब साढ़े आठ बजे खेत से लौट रहे थे। मृतक के ााई कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि रास्ते में जुआ खेल रहे कुछ युवकों को पकडऩे के लिए सरदारनगर चौकी की टीम ने दबिश दी थी। जुआरी भाग गए, लेकिन पुलिसकर्मियों ने संतोष को पकड़ लिया। उन्हें भी जुआरी बताते हुए साथियों के नाम बताने को कहा। इस पर संतोष ने अपने आपको निर्दोष बताते हुए उस पर आरोप न लगाने को कहा। आरोप है कि इतना सुनते ही पुलिसकर्मी व एंबुलेंस चालक हमलावर हो गए। सभी ने संतोष को डंडों, रायफल की बटों से पीटना शुरू कर दिया। संतोष की चीख-पुकार सुनकर उनके ााई कृष्ण कुमार शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुुंच गए, जिसके बाद पुलिस और उनके साथी संतोष को अधमरा छोडक़र एंबुलेंस से भाग गए। इसके बाद हïी संतोष को उसके भाई ने ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।

की जाएगी कार्रवाई
युवक की मौत हुई है, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के ााई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। बिना बताए जुआ पकडऩे के लिए दबिश देने के मामले में चौकी इंचार्ज समेत सात को सस्पेंड किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
घुले सुशील चन्द्राान, एसएसपी