बरेली (ब्यूरो)। संजय नगर स्थित बजरंग ढाबे के सामने थर्सडे नाइट में बड़ी घटना हो गई। आरोप है कि प्राइवेट बस के कंडक्टर ने चलती बस से युवक को फेंक दिया। बस के पिछले पहिए में आकर मजदूर की मौके पर मौत हो गई। हंगामा के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस छोडक़र मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी। परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मामला शांत करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इसलिए हुआ था विवाद
पीलीभीत अंतर्गत जहानाबाद के रहने वाले विजयपाल पुत्र पातीराम अपने परिवार के साथ जयपुर में ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहा था। विजय को रास्ते में टॉयलेट लगी थी। बताते हैं कि उसने कई बार कंडक्टर से बस रोकने के लिए कहा था। विजय के भतीजे प्रमोद का आरोप है कि इसको लेकर परिचालक से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने उसके साथ मारपीट की थी। इस को लेकर विवाद बढ़ा तो आरोप है कि संजय नगर में बजरंग ढाबे के पास परिचालक ने चलती बस से विजय को धक्का दे दिया। बस से नीचे गिरने के बाद मजदूर उसके पिछले पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। विवाद बढ़ता देख चालक और परिचालक बस छोडक़र फरार हो गए। मृतक की मां नात्थो देवी ने मौके पर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल परिजनों को शांत करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक के भतीजे प्रमोद ने बताया कि चाचा की मौत के बाद वह लोग बदहवास थे। इस दौरान कुछ लोग उनका सामान लूट कर ले गए, पुलिस ने चालक और परिचालक के साथ सामान लूटने वालों पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।