बरेली (ब्यूरो)। छुट्टा पशुओं को खेत में घुसाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान एक किसान को आरोपितों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया, जबकि उसके परिवार के दो लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह है मामला
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फत्तेहपुर ठाकुरान के रहने वाले वीरपाल सिंह पुत्र रामदास ने बताया कि उनके और गांव के कई लोगों के खेत गंगा किनारे हैं। वह खेत की रखवाली करने के लिए अपने भाई और परिवार के नन्हे, मुकेश और सुरजीत के साथ शनिवार शाम छह बजे खेत पर गए थे। रात में खेत में छुट्टा पशु घुस आए तो मुकेश, नन्हे और सुरजीत उन्हें खेत से भगाने लगे। खदेडऩे पर आवारा पशु पड़ोस में ही खजुआई गांव निवासी गब्बर, शिव कुमार व श्याम लाल के खेत में जा पहुंचे। उन लोगों ने उनके खेत में पशुओं को जानबूझ कर घुसाने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया। इस को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चलने लगे और उक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की गई। इस दौरान नन्हे गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मुकेश और सुरजीत को भी चोटें आई हैं। नन्हे को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों में खलबली
मारपीट में हुई हत्या की सूचना पर पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। जानकारी मिलने पर घटना का निरीक्षण करने के बाद अधिकारीगण जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने घायल मुकेश और सुरजीत का हाल-चाल जाना। पुलिस अधिकारियों ने आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

झोपड़ी में रखते हैं असलहा
अस्पताल में भर्ती मुकेश ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने झोपड़ी बना रखी है। उसमें वे लोग अवैध असलहा रखते हैं। आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद गब्बर और उसके अन्य साथी झोपड़ी में रखा अवैध असलहा निकाल लाए। इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जबकि पुलिस ने फायरिंग की घटना होने से साफ इनकार किया है।

हिरासत में गब्बर
पुलिस ने वीरपाल पुत्र रामदास की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत कर ली। देर रात पुलिस ने आरोपित गब्बर को हिरासत में ले कर उससे पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपितों को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


आवारा पशुओं को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इस दौरान मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। तीन आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है। एक युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
-मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी देहात