बरेली (ब्यूरो)। स्पोट्र्स स्टेडियम में अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन वेडनेसडे से शुरू हो गया। इस टूर्नामेंट में पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच सीआईएसएफ और हरियाणा-11 के बीच हुआ। इसमें सीआईएसएफ की टीम विनर रही। दूसरा मैच सेल फुटबॉल एकेडमी बोकारो और एमपी-11 के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सेल की टीम विनर बनी। टूर्नामेंट का इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और बिथरी चैनपुर विधायक डॉ.राघवेन्द्र शर्मा ने किया।

पहला मैच में सीआईएसएफ के नाम
सीआईएसएफ और हरियाणा-11 के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। मैच सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। पहला गोल मैच स्टार्ट होने के 42 मिनट के भीतर सीआईएसएफ के दमनप्रीत ने किया। वहीं 45 वें मिनट में हरियाणा के हर्ष ने गोल दाग कर स्कोर बराबर कर दिया। वहीं सेकेंड हाफ में दोनों ही टीम गोल करने में असफल रहीं। इसके बाद टाईब्रेकर में 5-5 बॉल का मैच खेला गया। इसमें सीआईएसएफ की ओर से इमरान, सुमित, रविंद्र और विशाल ने गोल किए। वहीं हरियाण की ओर से अजीत ने ही गोल दागा। इसके चलते सीआईएफएस ने अपना पहला ही मैच 6-2 के अंतर से जीतकर बेहतरीन शुरुआत की।

दूूसरे मैैच में सेल का रहा दबदबा
टूर्नामेंट के पहले दिन का दूसरा मैच सेल बोकारो और एमपी-11 के बीच दोपहर डेढ़ बजे शुरू हुआ। मैच स्टार्ट होने के सातवें मिनट में सेल के अश्विनी ने पहला गोल दागा। इसके दो मिनट बाद ही एमपी-11 के अंश राय ने गोल करके स्कोर बराबर कर लिया। मैच के सेकेंड हाफ में बोकारो के स्वामी चंद्रा ने 47 मिनट में गोल किया। वहीं मैच को ड्रा करते हुए एमपी-11 के प्लेयर ने 85 वें मिनट पर गोल कर दिया। इसके बाद टाईब्रेकर में 5-5 बॉल का मैच खेला गया। इसमें एमपी-11 के सौरभ ने सबसे पहले गोल किया। वहीं सेल एकेडमी बोकारो की तरफ से स्वामी चंद्रा, विजय मारन्डी और मंजीत बोरो ने गोल किया। इसके चलते बोकारो ने यह मैच 8-4 से जीत लिया।

मैच के रेफरीज
दोनों मैच में चार रेफरीज ने अपनी भूमिका निभाई। पहले मैच में देवुजीत यादव, महेश चंद, मनोज तिवारी और निताई सरदार रेफरी रहे। वहीं दूसरे मैच में शशि मोहन मिश्रा, हॉजी मुन्नवर, अजय यादव और मेहरुद्दीन रेफरी रहे। मैच के ऐसेसर केके पाण्डेय रहे। इसके अलावा मैच कमिश्नर की भूमिका भूपेंद्र सिंह ने निभाई।

ऑडियंस की कमी अखरी
मैच कमिश्नर भूपेंद्र सिंह और यूपीएफएस पैनल के रेफरी हॉजी मुन्नवर ने कहा कि मैच का माहोल तो अच्छा है, लेकिन पूरे मैच में एक कमी खल रही कि यहां पर ऑडियंस की भारी कमी है। इतनी प्रतिभा शाली टीम यहां पर खेलने आई हैैं। मैच कमिश्नर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि दर्शकों की कमी को दूर किया जा सकता है, अगर शिक्षा विभाग के अधिकारी थोड़ा ध्यान दें तो। स्कूल्स को चाहिए कि वह बच्चों को मैच देखने के लिए भेजे। स्कूल के बच्चे इस कमी को दूर कर सकते हैैं। इससे बच्चों को सीखने को भी मिलेगा। वहीं बच्चों की खेल में रुची भी बढ़ेगी।

आज इनके बीच होगा मुकाबला
टूर्नामेेंट में दूसरे दिन थर्सडे को पहला मुकाबला सुबह 11 बजे सीआरपीएफ जालंधर और सेल फुटबॉल एकेडमी बोकारो के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच दोपहर एक बजे से संयुक्त हॉस्टल उत्तर प्रदेश और सीआईएसएफ दिल्ली के बीच खेला जाएगा।

ये रहे उपस्थित
टूर्नामेंट में आरएसओ जितेंद्र यादव, जिला ओलम्पिक संघ के पदाधिकारी आशीष गुप्ता, जिला फुटबाल संघ के सचिव मून रॉबिनसन, अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी कमल सेन, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पद्मवीर, जगदीश पाटनी, पूर्व डिप्टी मेयर अतुल कपूर, पुष्पेंद्र शर्मा, शमीम अहमद, सुमित चौरसिया, जीवन रक्षक, हरिशंकर, सोनेन्द्र श्रोतिया, राजेश, अभिलाषा यादव, आदर्श आदि मौजूद रहे।

चारों टीम्स के प्लेयर्स ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। मैच जीतने के लिए सभी ने अपना हंड्रेड परसेंट दिया, लेकिन इस पूरे मैच में ऑडियंस की कमी बहुत खली। यह ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट है। इसमें कई राज्यों की नामचीन टीमें पार्टिसिपेट कर रही हैैं। ऐसे में ऑडियंस की कमी अखर रही है।
भूपेंद्र सिंह, मैच कमिश्नर

हमारे सारे प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्लेयर्स ने एक दूसरे का फुल सपोर्ट किया। इसका नतीजा हमारी जीत रही। आगे के मैच में भी हमारी टीम अच्छा स्कोर करने का प्रयास करेगी और जीतेगी।
राहुल असवाल, सीआईएसएफ टीम कोच

मैच में हमारी टीम ने जीत हासिल की, जो की खुशी की बात है। इसके बाद भी टीम का परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं रहा। हमारी टीम के प्लेयर्स इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जितना वह कर सकते थे। अगले मैच में हम और अच्छा खेलेंगे।
मदन मोहन, सेल फुटबॉल एकेडमी कोच