बरेली (ब्यूरो)। अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को चौथे दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच शकुंतला देवी फुटबॉल क्लब और मां कामाख्या क्लब के बीच हुआ। इस मैच में शकुंतला देवी फुटबॉल क्लब विनर रही। वहीं दूसरा मैच सीएजी और उत्तराखंड-11 के बीच खेला गया। इस मैच में सीएजी ने बाजी मारी। टूर्नामेंट के तीसरे दिन बतौर चीफ गेस्ट फनसिटी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, डीपीएस के प्रिंसिपल वेद कुमार मिश्रा, उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन के अवैतनिक महासचिव अख्तर अली, रेलवे के अंतरराष्ट्रीय प्लेयर भद्र गुप्त शामिल रहे।

ट्राईब्रेकर में मिली जीत
शकुंतला देवी फुटबॉल क्लब और मां कामाख्या क्लब के बीच खेले गए मैच का निर्णय टाईब्रेकर से हुआ। मैच के 90 मिनट के दौरान कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। इसके बाद टाईब्रेकर में गोल के लिए दोनों टीमों को 5-5 मौके दिए गए। इसमें शकुंतला देवी फुटबॉल क्लब की ओर से अरुणमुखी, सोनल कुमार, जितेंद्र देबगम, शुभम राजा ने गोल किए। वहीं मां कामाख्या क्लब की ओर से अग्गम, किसेन ही बॉल को गोल में डाल सके। इसके चलते शकुंतला देवी फुटबॉल क्लब ने यह मैच 4-2 से अपने नाम किया।

दूूसरे मैैच में सीएजी का दबदबा
टूर्नामेंट का दूसरा मैच दोपहर दो बजे शुरू हुआ। यह मैच सीएजी दिल्ली और उत्तराखंड-11 की टीमों के बीच हुआ। इसमें सीएजी ने 3-1 से जीत हासिल की। मैच के सातवें मिनट में सीएजी की ओर से जैक्शन ने पहला गोल किया। वहीं अगले ही मिनट उत्तरखंड-11 के शेर सिंह ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके अलावा मैच के सेकेंड हाफ सीएजी के रनदीप सिंह और रियोगन ने गोल कर टीम को जीत दिला दी।

ये रहे रेफरी
सैटरडे को हुए दोनों मैच में देवुजीत यादव, हॉजी मुन्नवर, अजय यादव और महेश चंद, शशि मोहन मिश्रा, नितई सरदार, मनोज तिवारी और मेहरुद्दीन ने रेफरीज की भूमिका निभाई। वहीं केके पाण्डेय मैच ऐसेसर रहे। इसके अलावा मैच कमिश्नर की भूमिका भूपेंद्र सिंह ने निभाई।

ऑडियंस की कमी अखरी
बरेली में आयोजित आल इंडिया लेवल के फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रति शहर के फुटबॉल प्रेमियों और दूसरे प्लेयर्स में विशेष आकर्षण देखने को नहीं मिल रहा है। इससे मैच मेें ऑडियंस की भारी कमी है। यह बात मैच आयोजकों को भी अखर रही है और मैच कमिश्नर, रेफरीज और ऐसेसर को भी। इनका कहना है कि मैच तो रोमांचक हो रहे हैं, पर प्लेयर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए यहां दर्शक नहीं है। इससे प्लेयर्स भी मायूस हैं और आयोजक भी।

आज इनके बीच होगा मुकाबला
टूनामेंट में संडे को भी दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 10 बजे से पटना की शकुंतला देवी फुटबॉल क्लब और डीएफए वाराणसी के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 12 बजे दिल्ली के सीएजी और धनबाद के फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन मेें सभी अपनी जिम्मेदारी बखुभी निभा रहे हैैं। यहां सभी व्यवस्था सराहनीय हैं। सभी टीम अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रही हैैं। मैच ऐसेसर कमलेश कुमार पाण्डेय की भूमिका भी सराहनीय हैै।
भूपेंद्र सिंह, मैच कमिश्नर

हमारी टीम में नेशनल से लेकर इंटरनेशनल स्तर तक के प्लेयर्स हैं। सभी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन भी कर रहे हैं। सीएजी बहुत ही हाई लेवल पर प्लेयर्स को रिक्रूट करती है। इससे टीम के सभी प्लेयर्स बेहतरीन हैं।
अमित रंजन, फुटबॉल कोच, सीएजी टीम

पूरे टूर्नामेंट में सभी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। मैच में सीएजी और उत्तराखंड ने तो दिल ही जीत लिया। मैच भले ही सीएजी ने जीत लिया हो, पर उत्तराखंड का खेल भी सराहनीय रहा। शमीम अहमद, फुटबॉल कोच

दोनों ही टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैच में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई, पर टाई ब्रेकर में हमारी टीम जीत गई। संडे के मैच में हम और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
केके सिंह, शकुंतला देवी फुटबॉल क्लब कोच