बरेली (ब्यूरो)। सपा जिला उपाध्यक्ष को एक युवक ने सिर कलम करने की धमकी दी है। हाथ से लिखे गए धमकी भरे लेटर में कहा गया है। हैदर अली की वजह से ही बरेली सीट से सपा चुनाव हार गई। जिसका ख्मयाजा सपा उपाध्यक्ष का जल्द ही भुगतना पड़ेगा। इस मामले में सपा जिला उपाध्यक्ष ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर एसएसपी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

उपाध्यक्ष ने किया था विरोध
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव की रैली के दौरान सपा जिला उपाध्यक्ष हैदर अली को मंच पर जगह नहीं मिली थी। मच पर चढऩे की कोशिश के दौरान उनकी पार्टी के ही नेताओं से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उन्होने मंच पर जगह जानबूझकर न देने वालों नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। आरोप है कि इसके बाद से ही कुछ लोग सपा उपाध्यक्ष से रंजिश मानने लगे थे। इसके बीच दस जून को एक युवक ने सपा उपाध्यक्ष को एक हाथ से लिखे हुए लैटर के जरिए जान से मारने की धमकी है। जिसमें लिखा है कि हैदर अली की विरोध को लेकर ही बरेली लोकसभा की सीट सपा हार गई। आगे लिखा है कि इसका खामयाजा उन्हे भुगतना होगा। जल्द ही हैदर अली का सिर कलम कर दिया जाएगा। इस दौरान साथ में सुरक्षा के लिए घूमने वाला गनर भी नहीं बचा पाएगा। हैदर अली ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान पूरे प्रकरण की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।