बरेली (ब्यूरो)। एमजेपीआरयू कैंपस में स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स स्टार्टअप के गुर भी सीख रहे हैं। रुहेलखंड इंक्यूबेशन फाउंडेशन (आरआईएफ) सेंटर पर कैंपस में स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स के अलावा कोई भी व्यक्ति अपना इनोवेटिव आइडिया यहां पर शेयर कर सकता है। बेहतर इनोवेटिव आइडिया को आरआईएफ सेंटर आगे बढ़ाने के लिए उनके आइडिया को पंख लगा रहा है। इस तरह के कई ऐसे इनोवेटिव आइडियाज जो स्टूडेंट्स ने आरआईएफ सेंटर पर शेयर किए हैं, उन पर काम भी किया जा रहा है।

कैंपस बेहतर ऑप्सन
एक्सपर्ट का कहना है कि गूगल, फेसबुक टाइम मैगजीन, स्नैपचैट और वर्ड प्रेस आदि दुनिया के सफल स्टार्टअप हैं। ये सभी स्टार्टअप कैंपस टाइम से ही शुरू किए गए थे। कैंपस से ही शुरू किए गए स्टार्टअप की सफल होने की संभावना भी कई गुना बढ़ जाती है क्योंकि उसके लिए आपके पास समझने और खोजने के लिए भरपूर समय होता है। इसके लिए आपके पास एक्सपर्ट भी मौजूद आसानी से हो जाते हैं

उद्यमों को बढ़ावा
रुहेलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन (आरआईएफ) अपने चेयरमैन एवं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ नवाचार, इनक्यूबेशन और उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए है। यह एंजेल निवेशकों, स्टार्टअप, उद्यमियों, इनक्यूबेट्स, इनोवेटर्स, क्रिएटिव माइंड्स, निवेशकों, कॉर्पोरेट पार्टनर्स, अकादमिक एसोसिएशन, पेशेवर संसाधनों, सलाहकारों, विशेषज्ञों, सलाहकारों और संकायों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर पर पूर्ण रूप से कनेक्टेड है। यहां पर सीए, सीएस, एकाउंटेंट, वकील सुविधा, विचार, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन, बैंकिंग सहायता, उद्यम पूंजीपतियों, अन्य निवेशकों और सीड फंडों की सुविधा है। आरआईएफ सेंटर के आपरेशन एग्जीक्यूटिव रोबिन बालियान का कहना है कि आरआईएफ पर आकर कैंपस के स्टूडेंट्स स्टडी के साथ अपने आइडियाज भी शेयर करते हैं।

दी जा रही हेल्प
रुहेलखंड इन्क्यूबेशन फाउंडेशन तकनीकी सेवाओं, ऑटोमोबाइल, कृषि और पशुपालन, स्वास्थ्य और चिकित्सा आदि जैसे कई क्षेत्रों में काम करने वाले 50 से अधिक स्टार्टअप रजिस्टर्ड हैं और उनकी हेल्प कर रहा है। आरआईएफ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण इनक्यूबेटी/स्टार्टअप जिनमें मुख्य रूप से लिडर वेंचर प्राइवेट लिमिटेड, बोल्डॉग प्राइवेट लिमिटेड, क्यूबिटोस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, पांडुव एप्लीकेशन प्राइवेट लिमिटेड, यूनिजाल फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, ज़ेलोस एनर्जी ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड, एक्सहाइफी प्राइवेट लिमिटेड, ओरबा टेक एलएलपी, मेडजीवन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, मुसा बायो-टेक प्राइवेट लिमिटेड, काशी एनवायरोटेक प्राइवेट लिमिटेड, ओम्फो प्राइवेट लिमिटेड, गुड लुक्स होम सैलून प्राइवेट लिमिटेड, त्रिमार्ग टेक रिसर्च लैब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ट्रीटईजी प्राइवेट लिमिटेड, फस्र्टस्टेप हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, क्रोटो क्रेटर लैब्स प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि शामिल हैं।

ये परियोजनाएं भी शामिल
आरआईएफ ने सरकार, सार्वजनिक क्षेत्रों और निजी संगठनों द्वारा वित्त पोषित कई सीएसआर परियोजनाओं को चलाया जा रहा है। 2022-23 के दौरान, आरआईएफ ने पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, नॉर्दर्न कोलफील्ड और कोल इंडिया लिमिटेड को 20 करोड़ रुपए से अधिक की सीएसआर परियोजनाएं प्रस्तुत की हैं। कुछ सीएसआर परियोजनाएं में आर्थिक सहायता मिल चुकी है और कुछ वेटिंग में चल रही हैं। आरआईएफ अंतरराष्ट्रीय संस्थान जॉन कैरोल विश्वविद्यालय, ओहियो यूएसए और नेशनल फॉरमोसा विश्वविद्यालय ताइवान आदि के साथ भी सहयोग कर रहा है।

स्टेट का पहला विवि
यूपी के समस्त स्टेट विश्वविद्यालयों में एमजेपीआरयू &रुहेलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन (आरआईएफ)&य की स्थापना करने वाला पहला स्टेट विश्वविद्यालय है। आरआईएफ की स्थापना उद्यमिता विकास के लिए इनक्यूबेशन मंच प्रदान करके इनक्यूबेटीज की सेवा और यूपी स्टेट एवं देश के लिए आर्थिक, सामाजिक, तकनीकी विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने के उद्देश्य से की गई है।

रुहेलखंड इंक्यूबेशन फाउंडेशन पर कैंपस के स्टूडेंट्स के साथ बाहर के भी लोग आ सकते हैं। जिस व्यक्ति के पास कोई आइडिया है और उसे किसी तरह की हेल्प की जरूरत होती है तो हम उसके लिए एक्सपर्ट के माध्यम से हेल्प कराते हैं। स्टार्टअप के लिए भी बढ़ावा दिया जाता है।
प्रो। यतेंद्र कुमार, सीओओ, आरआईएफ

एमजेपीआरयू कैंपस के साथ बाहर का कोई भी व्यक्ति जो इनोवेटिव आइडिया लेकर आता है उसका स्वागत है। उसके इनोवेटिव आइडिया को बढ़ावा दिया जाता है। उसे जिस तरह से हेल्प चाहिए होती है उसकी हेल्प के लिए आरआईएफ सेंटर 24 घंटे उपलब्ध है।
रोबिन बालियान, ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव