फैक्ट
459-टन कूड़ा शहर से निकलता है डेली
5-लाख टन से अधिक कूड़ा बाकरगंज में है एकत्र
2-करोड़ से अधिक की लागत से बना मिनी सिंगल लेन प्लांट
1-करोड़ 70 लाख की मशीनें मेरठ की कंपनी से खरीदी गई हैं
60-लाख रुपए खर्च बनाया गया है बाकरगंज में शेड
100-रुपए प्रति टन कूड़ा निस्तारण का कंपनी को मिलेगा भुगतान


यह भी जाने
-प्लांट को दो शिफ्टों में करीब 20 घंटे चलाया जाएगा
-एक दिन में करीब 600 टन कूड़ा का होगा निस्तारण
-कूड़ा निस्तारण के बाद जो मिट्टी पत्थर बचेगा उसे भरान के लिए भेजा जाएगा
-कंपोस्ट से खाद बनेगी, निस्तारण होगा लिगेसी वेस्ट
-मेरठ की कंपनी ग्रीनर्स को दिया टेंडर

बरेली (ब्यूरो) । नगर निगम ने बरेलियंस के लिए न्यू ईयर में बड़ी सौगात देते हुए बाकरगंज में कूड़ा का निस्तारण को प्लांट शुरू कर दिया। मेयर डा। उमेश गौतम और नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने लीगेसी वेस्ट प्लांट का फ्राइडे को इनॉग्रेशन कर कूड़े के निस्तारण शुरू कराया। इससे वहां पड़े वर्षों पुराने कूड़े के ढेर से जल्द निजात मिलने की उम्मीद जगी है। वही, आसपास के लोगों को गंदगी से छुटकारा मिलना भी अब तय है। महापौर समेत अन्य अधिकारियों ने प्लांट का निरीक्षण कर उससे कूड़ा निस्तारण किए जाने की प्रक्रिया देखी।

चार चरणों में निस्तारित करेगा प्लांट
-बाकरगंज खड्ड में लगाया गया लीगेसी वेस्ट प्लांट चार चरणों में कूड़े को निस्तारित करेगा।
-सबसे पहले पोकलैंड मशीन से प्लांट के फीङ्क्षडग एप्रन में कूड़ा डाला जाएगा।
-कूड़ा सबसे पहले बेलेस्टिक सेपरेटर पर जाएगा जहां 150 मिली मीटर (एमएम) से अधिक मोटा कूड़ा अलग किया जा सकेगा।
-बड़ा पत्थर, ईंट, कांच, लोहा अलग होकर नीचे को गिर जाएगा और बाकी रिफ्यूज्ड डिराइव फ्यूल (आरडीएफ) अलग होगा।
- 150 एमएम से छोटा कूड़ा कंवेयर बेल्ट से आगे 150 एमएम के ट्रामल (जाली वाला ड्रम जो घूमता रहता है) पर गिरेगा।
-आरडीएफ और मोटा कूड़ा अलग होगा।
-यह कूड़ा कंवेयर बेल्ट से 16 एमएम के ट्रामल में जाएगा।
-आरडीएफ और इनर्ट अलग हो जाएगा। ्र
-छोटा माल कंवेयर बेल्ट से छह एमएम के ट्रामल में जाएगा।
-इनर्ट और खाद वाली मिट्टी अलग होकर निकलेगी।

भरान के काम आएगी मिट्टी
पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने बताया कि कूड़े से निकलने वाला बड़ा आइटम रिसाइकिल के लिए भेजा जाएगा। ईंट, पत्थर आदि भरान के काम आएगा। प्लास्टिक मैटेरियल को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए फैक्ट्रियों को बेचा जाएगा। इसी तरह इनर्ट को भी बेचेंगे। आखिर में निकलने वाले खाद नुमा मिट्टी को खेतों या फिर भरान के लिए बेचा जाएगा।

वर्जन
नववर्ष पर बरेलियंस के लिए इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती है। यहां के लोग कब से कूड़ा हटाने को कह रहे थे। नगर निगम ने इस पर काम किया है। कूड़ा हटाने में एक से डेढ़ साल लगेगा। फिर यहां पार्क बनाया जाएगा।
डा। उमेश गौतम, महापौर

नगर निगम ने लीगेसी और फ्रेश वेस्ट हटाने के लिए बाकरगंज में प्लाटं लगाया गया है। प्लांट लगने से आसपास के लोगों की समस्या दूर होगी। यह शहरवासियों के लिए नए साल की सौगात है। भविष्य में प्लांट की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी।
अभिषेक आनंद, नगर आयुक्त