बरेली (ब्यूरो)। हर साल की तरह इस साल भी उत्तरायणी मेले में काफी रौनक देखने को मिल रही है। संडे को मेला का दूसरा दिन था। सुबह से ही लोगों का तांता लगा दिखाई दे रहा था। छोटे और बड़े बच्चे झूला झूलते नजर आ रहे थे। इस दौरान महिलाएं और पुरुष शॉपिंग करते नजर आ रहे थे। पहाड़ी आइटम लोगों को बहुत ही भा रहे थे। जैसे नौरंगी दाल, शहद, स्टाल, बनारसी पान मसाला बड़ी आदि चीजों को खरीदने के लिए लोगों में एक अलग ही प्रकार का उत्साह दिख रहा था।

ये दालें हैं उपलब्ध
उत्तरायणी मेला में तरह-तरह की वस्तुओं के स्टॉल लगे हुए हैं। दालों के स्टॉल पर काफी लोगों की भीड़ नजर आ रही थी। स्टॉल पर कई तरह की पहाड़ी दालें बिक रही हैं। जैसे गैहत दाल, मिक्स नौरंगी दाल, काला भट्ट, चपटा भट्ट, पहाड़ी मसूर, पहाड़ी उड़द, तोर दाल, झंगोरा चावल, लाल चावल, देहरादून बासमती, मडुवा आदि। महिलाएं इस स्टॉल पर काफी संख्या में दिखाई दे रही थीं।

बाल मिठाई ला रही मुंह में पानी
बात जब मिठाई की हो तो हर किसी का ही मन उसे खाने के लिए मचल उठता है। ऐसे जब पहाड़ की बाल मिठाई सामने हो तो मुंह में पानी आना लाजमी है। मेले में लगे इस मिठाई के स्टॉल पर काफी भीड़ नजर आ रही थी। इस दौरान जब लोगों से बाल मिठाई को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि वैसे तो यह मिठाई शहर में मिलती है, लेकिन यहां पर उत्तराखंड से आकर मिठाई का स्टॉल लगाया गया है, इसलिए उसे खरीदने का मजा ही अलग है। यह मिठाई खाने में तो अच्छी लगती ही है, देखने में और भी ज्यादा अच्छी लगती है।

पहाड़ी हनी की डिमांड
बृजनगर, चम्पावत का शहद भी मेले में लोगों को बहुत भा रहा है। हनी के स्टॉल पर इसे खरीदने वालों की भी भीड़ लगी थी। स्टॉल पर खड़ी महिलाओं ने बताया कि हनी खाने में भी इस्तेमाल किया जाता है और इसके साथ ही खूबसूरत दिखने के लिए भी इसका यूज किया जाता है। इस कारण हनी की खूब बिक्री हो रही थी।

भा रहे आर्टिफिशल फ्लॉवर
आज के दौर में अपने घर को सजाना हर किसी को अच्छा लगता है। इस दौरान लोग उत्तरायणी मेले में कोलकाता के ड्राई फ्लॉवर खरीदने में लोगों का तांता लगा रहा। इस दौरान दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीन ने लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि वैसे तो बरेली में फ्लॉवर की कई दुकाने हैं, लेकिन यहां पर कोलकाता से आए आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स की अलग ही बात है। ये देखने में काफी खूबसूरत लग रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे पेड़ से अभी टूट कर आए हों। इसके साथ ही स्टोल और भेड़ के बालों से बनी शॉलों के स्टॉल पर भी महिलाओं की खासी भीड़ दिखाई दी। कोई अपनी साड़ी तो कोई अपने सूट के मैचिंग की शॉल खरीद रही थीं।

मेले के दूसरे दिन भी काफी भीड़ नजर आ रही है। इस दौरान दालों की भी खूब बिक्री हो रही है। अधिकतर लोगों को नौरंगी दालें पंसद आ रही हैं। दाल के साथ शहद की भी खूब डिमांड हो रही हैं।
संजीव बिष्ट, दुकानदार

इस वर्ष भी मेले में काफी रौनक देखने को मिल रही है। महिलाओं को भेड़ के बालों से बनी शॉलें खूब भा रही हैं। वे इन्हें खरीद रही हैं। इसके साथ ही पहाड़ी कैप भी लोगों को भा रही हंै।
प्रमोद, दुकानदार

हर साल की तरह इस साल भी मेले में अच्छी-खासी भीड नजर आ रही है। मेले में बच्चों से लेकर बड़ों तक के फेस पर काफी उल्लास दिखाई दे रहा है। लोग यहां काफी एंजॉय कर रहे हैं।
रमेश चंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी, उत्तरायणी जन कल्याण समिति