- कमिश्नर के समक्ष 219 करोड़ का बजट रखेगा बीडीए

- 7 अप्रैल को कमिश्नर की अध्यक्षता में बजट होगा पेश

BAREILLY:

शहर को संवारने के लिए बीडीए ने 219 करोड़ का बजट का खाका तैयार कर लिया है। आगामी 7 अप्रैल को कमिश्नर बीडीए की बजट बैठक में प्रस्तावित बजट पर चर्चा के बाद मुहर लगाएंगे, ऐसी संभावना बीडीए अधिकारियों ने जताई है। बता दें कि इस बार बजट में सिर्फ 290 आवास ही बनाने की योजना को छोड़कर अन्य सभी प्रस्ताव पुराने हैं। जिनसे आय ब्योरा का प्रपोजल तैयार किया गया है। पुरानी योजनाओं को ही संवारने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण इस बार अपना बजट खर्च करेगा।

ताकि संवर जाए रामगंगा

बीडीए सचिव के मुताबिक ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के 290 आवास बनाए जाएंगे। कहा कि अबकी बार पूरा जोर रामगंगा नगर योजना को संवारने पर रहेगा। क्योंकि करोड़ों रुपयों की इस योजना को बगैर संवारे बीडीए अब नई किसी योजना पर रुपया खर्च नहीं करेगा। इसके साथ ही, लोहिया विहार योजना के लिए भी बजट जारी किया जा रहा है। लोगों को सस्ते फ्लैट्स दिए जाने की योजना को स्वीकृति के लिए भी प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलावा अन्य कई अहम फैसले बैठक में लिए जाएंगे।

मद जिनसे होगी आय

- रामगंगानगर योजना 55 करोड़

- एनसीआरपीबी और बाकी संस्थाओं से लोन 50 करोड़

- केंद्र सरकार से अनुदान 3.81 करोड़

- राज्य सरकार से अनुदान 2.54 करोड़

- ट्रांसपोर्ट नगर योजना 12.50 करोड़

- किराए की संपत्तियों के विक्रय से 16 करोड़

- रामपुर रोड आश्रयहीन आवासीय योजना 18 लाख

- मथुरापुर आवासीय योजना 10 लाख

- तुलापुर के ईडब्लूएस 99 भवन 3 लाख

- करगैना आवासीय योजना 15 लाख

- हरुनगला आवासीय योजना 30 लाख

- एकतानगर आवासीय योजना 2 लाख

- वैम्बे योजना 5 लाख

- दीनदयालपुरम आवासीय योजन 1 लाख

- स्टांप ड्यूटी का दो प्रतिशत 10 करोड़

- विकास शुल्क 6.50 करोड़

- ठेकेदारों की जमानत 10 करोड़

मद जहां होगा व्यय

- रामगंगा नगर योजना में किसानों को मुआवजा देने पर 50 करोड़

- रामगंगा नगर योजना के निर्माण पर 60 करोड़

- ट्रांसपोर्ट नगर योजना के निर्माण पर 10 लाख

- पौधरोपण पर 7.5 लाख

- पुरानी योजनाओं का ट्रांसफर में 20 लाख

- पार्को के रख-रखाव पर 2 लाख

- पुरानी योजनाओं के रख-रखाव पर 50 लाख

- कम्प्यूटर साफ्टवेयर खरीद पर 10 लाख

- महायोजना में जोनल प्लान सर्वे पर 35 लाख

- लोहिया विहार योजना पर 10 लाख

7 अप्रैल को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बजट बैठक होगी। एजेंडे में विभिन्न योजनाओं के संबंध में खाका तैयार किया गया है।

सुरेंद्र प्रताप सिंह, सचिव, बीडीए