(बरेली ब्यूरो)। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 के एंट्रेंस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन 15 अप्रैल को जारी होगा। एंट्रेंस एग्जाम फार्म 18 अप्रैल से फिल किए जाएंगे। ्रइसको लेकर एमजेपीआरयू में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। प्रवेश परीक्षा कराने के लिए आरयू प्रशासन ने जिम्मेदारों के साथ बैठक कर स्ट्रेटजी भी बनाई है। रजिस्ट्रार डॉ। राजीव कुमार ने बताया कि एमजेपीआरयू को यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने के लिए यह तीसरी बार मेजबानी मिली है।

लीक प्रूफ होगी पूरी व्यवस्था
-यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एमजेपीआरयू ने लीक प्रूफ पूरी व्यवस्था बनाने की तैयारी की है। एमजेपीआरयू ने इसके लिए कमेटी बनाई है जो पूरी व्यवस्था को संभालेगी। ताकि बीएड एंटेंस एग्जाम में किसी भी कैंडिडेट्स को किसी तरह की कोई प्रॉब्लम न होने पाए।


20 मई तक होंगे आवेदन
आवेदन प्रक्रिया 20 मई तक पूर्ण होगी। शासन की ओर से आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल एमजेपीआरयू को भेज दिया गया है। जिसमें परीक्षा जुलाई के प्रथम सप्ताह में कराए जाने को निर्देशित किया गया है। बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर विवि ने कोर वर्किंग ग्रुप का गठन भी कर दिया है। बता दें कि 2011 व 2019 के बाद 2022 में विश्वविद्यालय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने जा रहा है।

2021 में लखनऊ विवि कराया था एग्जाम
वर्ष 2021 की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय के पास थी। लखनऊ विवि के द्वारा कराए गए बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कुल 5.90 लाख कैंडिडेट्स ने फार्म फिल किया था। जबकि इससे पहले वर्ष 2011 में बीएड एंट्रेंस एग्जाम एमजेपीआरयू ने कराया था जिसमें कुल 5.35 लाख कैंडिडेट्स ने फार्म फिल किया था जबकि वर्ष 2019 में कुल 5.50 लाख कैंडिडेटस ने एंट्रेंस एग्जाम के लिए फार्म फिल किए थे। इस बार एमजेपीआरयू के जिम्मेदारों की माने तो एंट्रेंस एग्जाम में फार्म फिल करने वालों की संख्या करीब 6 लाख से अधिक होनी चाहिए।


आवेदन शुल्क भी किया तय
1000-रुपए शुल्क सामान्य और ओबीसी के लिए कैंडिडेट्स को देना होगा
500-रुपए शुल्क एसएस-एसटी के कैंडिडेट्स को देना होगा
1600-रुपए शुल्क लेट पेमेंट के साथ देना होगा सामान्य और ओबीसी के कैंडिडेटस को
800-रुपए शुल्क देना होगा एससी-एसटी कैंडिडेट्स को लेट पेमेंट के साथ


कोरग्रुप का गठन
शासन से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के निर्देश मिलने के बाद एमजेपीआरयू ने सात सदस्यीय वर्किंग कोरग्रुप का गठन किया है। इसमें रजिस्ट्रार डॉ। राजीव कुमार को स्टेट कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि सदस्यों में प्रो। एसके पांडेय, प्रो। आलोक श्रीवास्तव, डॉ। गौरव राव, डॉ। ईरम नईम, डॉ। क्षमा पांडेय व आलोक सक्सेना को शामिल किया गया है।

वर्जन :
शासन की ओर से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 कराने के लिए कार्यक्रम आ गया है। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है। जल्द ही बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा।
- डॉ। राजीव कुमार, कुलसचिव, एमपेजी रुहेलखंड विश्वविद्यालय


फैक्ट एंड फिगर

2011- वर्ष में 5.35 लाख हजार करीब कैंडिडेट्स ने फिल किया था बीएड परीक्षा फार्म
2019 -वर्ष में करीब 5.50 लाख कैंडिडेट्स ने फिल किया बीएड एंट्रेस एग्जाम
2021-वर्ष में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कराया था एंट्रेस एग्जाम 5.90 कैंडिडेट्स थे रजिस्टर्ड
2022-वर्ष में 6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स के फार्म फिल करने की संभावना

खास-खास
15-अप्रैल को जारी होगा बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन
18-अप्रैल से ऑनलाइन फार्म फिल करने के लिए मिल सकेगा मौका
20-मई तक कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करने का मिलेगा मौका