- दस महीने में चोरी हुई 389 बाइक, 133 बरामद

- मौका देख पब्लिक प्लेस से चुरा लेते कार और बाइक

बरेली : शहर से लेकर गांव के हाट बाजारों तक बाइक और कार चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों के आगे पुलिस लाचार सी बन गई है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। डिस्ट्रिक्ट में हर दिन चोर शातिराना अंदाज से गाडि़यों पर हाथ फेर देते हैं। जनवरी से अक्टूबर तक दस महीने में 431 से ज्यादा गाडि़यों पर चोर हाथ साफ कर चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस वाहन चोरी के बढ़ते मामले पर लगाम लगाने की कारगर व्यवस्था नहीं कर सकी है।

शहर में इतने वाहन हुए चोरी

थाना बाइक कार

कोतवाली 101 04

प्रेमनगर 35 05

कैंट 02 03

किला 11 -

सीबीगंज 17 03

सुभाषनगर 18 02

बारादरी 81 03

इज्जतनगर 28 07

बिथरीचैनपुर 06 02

टोटल 389 42

रूरल एरिया में भी आतंक

थाना बाइक कार

बहेड़ी 18 2

देवरनियां 05

शीशगढ़ 01 1

शेरगढ़ 05

मीरगंज 04

शाही 02

फते.पश्चिमी 06

आंवला 05 02

सिरौली 01

भमौरा 04 01

विशारतगंज 01

अलीगंज 01

फरीदपुर 13

भुता 01

फते। पूर्वी 04

नवाबगंज 06 02

हाफिजगंज 05 01

भोजीपुरा 07 04

क्योलडि़या 01

टोटल 90 13

सिर्फ 207 वाहन बरामद

पिछले दस महीने में डिस्ट्रिक्ट में 534 वाहन चोरी हुए। इसमें शहर से 431 वाहन चोरी हुए जिसमें से पुलिस सिर्फ 139 वाहन ही बरामद कर सकी है। वहीं रूरल एरिया में 103 वाहन चोरी हुए, जिसमें से 68 ही बरामद हो सके।

इन थानों में पकड़ गए ऑटोलिफ्टर

21 अप्रैल को बदायूं रोड़ पर पुलिस ने दो ऑटोलिफ्टर को पकड़ा

04 जून सीबीगंज पुलिस ने खलीलपुर रोड पर एक ऑटोलिफ्टर को पकड़ा ।

बीते 11 जून को कोतवाली पुलिस ने चौपुला चौराहे पर दो ऑटोलिफ्टर को पकड़ा ।

बीते 30 जून को गांधी उद्यान से कोतवाली पुलिस एक ऑटोलिफ्टर को पकड़ा ।

बीते 03 जुलाई को सुभाषनगर ने तीन ऑटो लिफ्टर को पकड़ा

बीते 23 जुलाई को तपेश्वरनाथ मंदिर के पास सुभाषनगर पुलिस ने एक ऑटोलिफ्टर को पकड़ा

इन स्थानों पर चोरी होती वाहन

। बरेली जंक्शन

2. कचहरी

3. गांधी उद्यान

4. सीआई पार्क

5. कुतुबखाना

6. मंदिरों के बाहर से।

7. रोडवेज

जिले में समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। शहर के हर चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाती है। इसके अलावा पीआरवी और चीता मोबाइल पर तैनात पुलिसकर्मी गश्त देते हैं।

रविन्द्र सिंह, एसपी सिटी