तीन महीने में नहीं आया रिजल्ट

आरयू का इंप्रूवमेंट एग्जाम्स 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच कंडक्ट किया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स अपीयर हुए। इनमें वो स्टूडेंट्स भी थे जिन्होंने परफॉर्मेंस सुधारने के लिए एग्जाम्स दिया। वहीं दूसरी तरफ सैंकड़ों की संख्या में बैक पेपर वाले स्टूडेंट्स भी अपीयर हुए। तीन महीने का समय बीतने वाला है, लेकिन आरयू ने अभी तक स्टूडेंट्स का रिजल्ट डिक्लेयर नहीं किया।

एडमिशन नहीं हो पाया

जिन स्टूडेंट्स की बैक थी वे अभी तक रिजल्ट डिक्लेयर ना होने की वजह से एडमिशन से वंचित हैं। जब तक वे क्लियर नहीं हो जाते तब तक उनका नेक्स्ट क्लास में एडमिशन नहीं हो सकता। वहीं सुधार के लिए अपीयर होने वाले काफी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स भी थे, जिनका एडमिशन नहीं हो पाया। उन्होंने अपनी ओरिजिनल मार्कशीट इंप्रूवमेंट फॉम्र्स के साथ जमा करादी। कॉलेजेज ने नेट रिजल्ट से एडमिशन करने से मना कर दिया। ऐसे स्टूडेंट्स का एडमिशन नहीं हो पाया है।

फर्जीवाड़े में फंसे रिजल्ट

इंप्रूवमेंट एग्जाम्स की कॉपी चेकिंग में पहले ही लेटलतीफी हुई। जिस वजह से कॉफी लेट रिजल्ट तैयार होने का प्रोसेस स्टार्ट हुआ। बाकी रही कसर फॉम्र्स के फर्जीवाड़े ने पूरी कर दी। हजारों की संख्या में प्राइवेट स्टूडेंट्स द्वारा फर्जी फॉम्र्स जमा किए गए। पोल खुलने के बाद से आरयू ने सभी फॉम्र्स जŽत कर रिजल्ट रोक दिया। ऐसी सिचुएशन में उन स्टूडेंट्स का भी रिजल्ट फंस गया जो वैलिड थे। अब कमेटी की मीटिंग में फाइन लेकर स्टूडेंट्स का रिजल्ट डिक्लेयर करने का डिसिजन लिया गया है।

National News inextlive from India News Desk