-इंटर के लिए कंपार्टमेंट और हाईस्कूल के लिए आईओपी का एग्जाम 16 जुलाई को कंडक्ट किया जाएगा

BAREILLY: सीबीएसई ने अपने क्लास 10 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट के आवेदन मंगाने शुरू कर दिए हैं। रेगुलर स्टूडेंट्स अपने स्कूल के जरिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स को ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा। बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.nic.in से स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। वेबसाइट पर अप्लाई करने की पूरी जानकारी के साथ फीस का भी ब्यौरा दिया गया गया है।

बिना लेट फीस के साथ ख्ख् जून तक आवेदन

इंटर के लिए कंपार्टमेंट और हाईस्कूल के लिए आईओपी का एग्जाम क्म् जुलाई को कंडक्ट किया जाएगा। क्लास क्ख् का कंपार्टमेंट का रिजल्ट म् अगस्त को डिक्लेयर किया जाएगा। जबकि क्लास क्0 का आईओपी का रिजल्ट क्फ् अगस्त को डिक्लेयर कयिा जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने आवेदन करने की लास्ट डेट ख्ख् जून निर्धारित की है। इसके बाद स्टूडेंट्स लेट फीस के साथ फ्0 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। लेट फीस के रूप में स्टूडेंट्स को क्0 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज पे करना पड़ेगा। आवेदन करने के लिए क्लास क्ख् के रेगुलर स्टूडेंट्स से ख्00 रुपए फीस चार्ज की जाएगी। जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स की फीस ख्भ्0 रुपए है। क्लास क्0 के रेगुलर स्टूडेंट्स से एक इंप्रूवमेंट के लिए ख्00 रुपए, दो इंप्रूवमेंट के लिए ब्00 रुपए और तीन इंप्रूवमेंट के लिए भ्00 रुपए फीस चार्ज की जाएगी। इसके इतर प्राइवेट स्टूडेंट्स से एक इंप्रूवमेंट के लिए ख्भ्0 रुपए, दो इंप्रूवमेंट के लिए भ्00 रुपए और तीन इंप्रूवमेंट के लिए म्00 रुपए चार्ज की जाएगी।