-सीसीटीएनएस में रुचि न लेने पर आईजी के निर्देश पर डीआईजी ने शुरू की समीक्षा

BAREILLY: पुलिस को हाईटेक करने के लिए क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएसस) के तहत पुलिस को पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा रहा है। लेकिन बरेली पुलिस ऑनलाइन सिस्टम को ऑफलाइन करने में लगी हुई है। पुलिसकर्मी ऑनलाइन एफआईआर में रुचि नहीं ले रहे हैं। रही कसर बीएसएनएल की कनेक्टिविटी पूरी कर रही है। जिस पर आईजी ने नाराजगी जाहिर की है। आईजी के निर्देश पर डीआईजी रेंज के सभी जिलों की समीक्षा कर रहे हैं।

ट्रेंड पुलिसकमिर्यों की बीट में लगा रहे ड्यूटी

सीसीटीएनएस के तहत सभी जिलों से सर्किलवाइज 50 दिनों में इंटीगे्रटेड इंवेस्टीगेशन फार्म 75 परसेंट और 90 दिनों में 100 परसेंट भरकर भेजने हैं। फार्म की समीक्षा प्रति सप्ताह आईजी ऑफिस में की जाएगी। सभी जिलों में एक थाने को पेपरलेस बनाने की रिपोर्ट 22 जनवरी तक शासन को भेजनी है। सीसीटीएनएस की समीक्षा में पाया गया कि थाना प्रभारी ऑनलाइन एफआईआर में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके अलावा सीसीटीएनएस ट्रेनिंग प्राप्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बीट या फिर थाना ऑफिस में लगाई जा रही है। इसके लिए सीसीटीएनएस ट्रेनिंग प्राप्त सभी पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इस लिस्ट के आधार पर ही सभी थानों में पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई जाएगी। किसी जिले में सीसीटीएनएस ट्रेनिंग प्राप्त पुलिसकर्मियों की कमी है तो दूसरे जिले से उसे ट्रांसफर कर लगाया जाएगा। इसके अलावा भी यदि संख्या कम पड़ती है तो पुलिसकर्मियों केा ट्रेनिंग दी जाएगी।