बरेली ब्यूरो। नवाबगंज के देवरनिया जागीर निवासी गंगेश कुमार से डेढ़ साल के बच्चे यश को बीते एक सप्ताह से फीवर आ रहा था, उसने प्राइवेट डॉक्टर से बच्चे का इलाज शुरू कराया। लेकिन वेडनेसडे को सुबह करीब दस बजे जब बच्चे की हालत बिगड़ी तो परिजन ने उसे जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में एडमिट कराया। डॉक्टर ने बच्चे की जांच की तो बच्चे में सस्पेक्ट मीजल्स के लक्षण मिले इस पर स्टाफ ने फौरन आईडीएसपी को सूचना दी और बच्चे का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया।

ये लक्षण होने पर फौरन करें संपर्क
- ठंड लगने के साथ तेज फीवर आना
- नाक से पानी आना
- आंखे लाल होना
- मुंह के अंदर छोटे छाले और सफेद धब्बे होना
- चेहरे और बॉडी पर लाल रंग के छोटे दाने होना

बच्चे की हालत गंभीर है, जांच में मीजल्स के लक्षण होने पर आईडीएसपी को सूचना दी गई है वहीं सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है।
डॉ। करमेंद्र, इंचार्ज, बच्चा वार्ड