फैक्ट एंड फिगर
7500- नंबर का होगा स्वच्छ सर्वेक्षण
2250-नंबर का होगा सिटीजन इंगेजमेंट

बरेली(ब्यूरो)। शहर में नगर निगम के कार्यों को कसौटी पर कसने के लिए केंद्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण टीम जिले में दस्तक दे चुकी हैै। फिलहाल टीम नगर निगम के निकायों में टीम सर्वेक्षण कर रही हैैं। जल्द ही शहर में भी सर्वे किया जाएगा। इसको लेकर निगम की तरफ से तमाम दावे किए जा रहे हैैं। लेकिन, अब तैयारी का समय बीत चुका हैैं। परीक्षा की घड़ी नजदीक आ चुकी है। सर्वे बताएगा कि निगम को कितने नंबर मिलते हैं।

होगी कड़ी चुनौती
इस बार निगम के लिए रैैंकिंग में सुधार करना बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि इसकी रैैंकिंग लगातार फिसलती जा रही हैै। इसको लेकर निगम की तरफ से की गई हर बार की कोशिश नाकाम साबित हो रही हैै। रैंकिंग सुधारने के लिए हर बार जिम्मेदार दावे तो करते हैं पर देश भर की जारी रैंकिंग में हर बार दावों की हवा निकल जाती है। वर्ष 2019 में स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में देश भर में बरेली को 117वां स्थान मिला था तो 2020 में यह ही रैंकिंग फिसल कर 149वें स्थान पर पहुंच गई। इसके बाद 2021 में यह रैंकिंग 153वें स्थान पर थी।

समस्याएं भी भरपूर
शहर में 80 वार्डों से कूड़े का कलेक्शन किया जा रहा है। नगर निगम ने कूड़ा कलेक्शन को पूरी तरह एंजेसियों पर छोड़ दिया है। इसकी सही से मॉनीटरिंग भी नहीं की जा रही है। साथ ही शहर के किन घरों से कूड़ा उठाया जा रहा है और कहां फेंका जा रहा है, इसकी तरफ भी विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

एनजीओ का ले रहे सहारा
रैैंंकिंग बढ़ाने के लिए निगम के साथ पब्लिक को भी अवेयर होने की जरूरत है। पब्लिक के सहयोग के बिना किसी भी शहर की रैैंकिंग में सुधार नहीं किया जा सकता। निगम की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर पब्लिक को विभिन्न माध्यमों से अवेयर किया जा रहा है। निगम की ओर से पब्लिक के बीच सफाई को लेकर विभिन्न माध्यमों से जागरूकता फैलाई जा रही हैै। इसके लिए निगम की टीम व अन्य संगठनों द्वारा नुक्कड़ नाटक, पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम, बैनर, पोस्टर का सहारा लिया जा रहा हैैं।

बढ़ गए प्वाइंट्स
स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर इस बार नंबरों की संख्या बढ़ा दी गई हैै। इस बार सिटीजन इंगेजमेंट के नंबर करीब 2250 हो गए हैैं। इसमें एप डाउनलोड करना, सिटीजन फीडबैक, वेस्ट प्रेक्टिस इनोवेशन, साफ-सफाई को लेकर पब्लिक से बात करना भी शामिल हैैं।

10000 हुए फीडबैक
निगम की ओर से फीडबैक को लेकर काफी जोर दिया जा रहा हैैैं। इसको लेकर निगम की टीमें शहर के स्कूलों, कोचिंग सेंटर, पार्क आदि में घूम रही हैैं और लोगों से फीडबैक करने की अपील कर रहे हैैं। इसके साथ ही निगम की टीम द्वारा विभिन्न एनजीओ का सहारा लिया जा रहा हैै। अबकी बार सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीम लोगों से फेस टू फेस फीडबैक लेगी ताकि जमीनी हकीकत का सही और सटीक अंदाजा लगाया जा सके। निगम द्वारा सिटीजन फीडबैक को बढ़ाने के लिए इन दिनों कार्यालय में आने वाले लोगों से भी सिटीजन फीडबैक कराया जा रहा हैैं। फिलहाल निगम का सिटीजन फीडबैक करीब दस हजार हो गया हैैं।

वर्जन
शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर निगम की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा हैैं। शहर में लोगों को अवेयर भी किया जा रहा हैैं।
-संजीव प्रधान, पर्यावरण अभियंता