बरेली (ब्यूरो)। मानसून की शुरुआत और कुछ दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश ने अंब्रेला और रेनकोट के बाजार की रौनक बढ़ा दी है। बारिश से बचने के लिए लोगों ने छाते और रेनकोट की खरीदारी शुरू कर दी है। लोगों की डिमांड को देखते हुए बाजारों में अलग-अलग स्टाइलिश कलरफुल अंब्रेला और प्रिंटेड रेनकोट दुकानों पर सज गए हैं। यदि आप भी माकेंट में कुछ यूनिक और अलग ढूंढ रहे हैं तो निश्चित ही आप अपनी पसंद का आइटम यहां से पा सकते हैं।

रंग-बिरंगे छातों की मांग
बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी लोगों को इन दिनों रेनकोट और छाते की काफी जरूरत पड़ रही है। बाजारों में इनका ख्याल रखते हुए रंग-बिरंगे अंब्रेला और रेनकोट की वेरायटी बढ़ गई है। उसमें भी छाते के कपड़े के रेनकोट से ज्यादा प्लास्टिक के रेनकोट की मांग सबसे ज्यादा है। क्योंकि छाते के कपड़े वाले रेनकोट महंगे मिल रहे हैं। इसके साथ ही मार्केट में महिलाओं के लिए छाते की प्रिंट में ढेरों वेरायटी मौजूद हैं।

बच्चों को लुभा रहे कार्टून वाले रेनकोट
बाजार का नजारा देखते हुए अब लुभावने छाते भी बाजार में उपलब्ध हैं। बच्चों का ध्यान खींचने के लिए कार्टून वाले रेनकोट, जैस डोरेमान, मोटू-पतलू, बालवीर वाले रेनकोट की मांग है। इसमें भी स्कूल बैग कवर करने क लए अलग से जगह वाले रेनकोट ज्यादा डिमांड में हैं। वह रेनकोट बच्चों को खूब पसंद आ भी रहे है। जेंट्स के लिए डार्क शेड स्टाइलिश बाइक चलाने के सूटेबल रेनकोट बिक रहे हैं।

छातों की मजबूती में कमी नहीं
दुकानदारों की मानें तो एक तरफ जहां रेनकोट डिमांड में हैं तो वहीं लोग घरों से निकलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले छातों की भी डिमांड कर रहे हैं। इन सभी छातों का फ्रेम मैटेरियल अलॉय स्टील से बना होता है। जो लंबे समय तक चलेगा। इसमें भी कुछ को पॉलिस्टर फैब्रिक और हाई मेटल से बनाकर तैयार किया गया है। साथ ही यह हाई डेंसिटी की वजह से वाटर प्रूफ भी है।

रेट लिस्ट
छोटे छाते - 110 से 400
मीडियम छाते -250 से 400
बड़े छाते- 300 से 900

रेनकोट
बच्चों के लिए -200 से 400
बड़ों के लिए -600 से 1000
प्रिंटेड रेनकोट-400 से 1000

वर्जन
मानसून आने के बाद छातों और रेनकोट की डिमांड बढ़ी है। बच्चों से लेकर बड़ों तक कलरफुल अंब्रेला की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रिंटेड रेनकोट की ज्यादा डिमांड हैं। महिलाएं व युवतियों में कलरफुल और फोल्ड वाले अंब्रेला का क्रेज है। क्योंकि इन्हें फोल्ड कर बैग में भी रखा जा सकता है।
तरुण कुमार, विक्रेता

-उनके पास हर तरह के कलरफुल और फोल्ड वाले अंब्रेला हैं। साथ ही सिंपल और प्रिंटेड रेनकोट भी उपलब्ध हैं। महिलाएं व युवतियां कलरफुल फोल्ड वाले छाते की ज्यादा मांग करती हैं। सभी छातों और रेनकोट की अलग-अलग कीमत है। बच्चों को कार्टून वाले रेनकोट लुभा रहे हैं।
रोहित अरोड़ा, विक्रेता