बरेली (ब्यूरो)। कोहाड़ापीर पर फेस्टिव और वेडिंग सीजन की शॉपिंग करने आ रहे हैं तो जरा सावधानी बरतिएगा। यहां पर शॉपिंग करना आपके लिए किसी एडवेंचर से कम नहीं होगा क्योंकि यहां आने वाली डगर काफी मुश्किल हो गई है। निर्माण के चलते कोहाड़ापीर की तरफ से आने वाला पूरा रूट ही बाधित हो गया है। इससे दुकानों पर कस्टमर्स ही नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में दुकानदार भी पूरा दिन मायूसी में ही समय बिताते रहते हैं। दुकानदारों का कहना है कि एक तो बिक्री नहीं हो रही, दूसरे धूल से सबसे अधिक परेशानी बढ़ रही है।

फीका पड़ा फेस्टिव सीजन
कोहाड़ापीर रोड की तरफ से या फिर आसपास के मोहल्लों से कुतुबखाना एरिया आने वालों के लिए अब रूट ही लगभग ब्लॉक से कर दिया गया है। इससे कुतुबखाना कोहाड़ापीर मार्केट को आने वालों को मुश्किल हो रही है। फेस्टिव सीजन पर खुशियों की उम्मीद जगाए बैठे दुकानदारों को जहां बिक्री नहीं होने से मुश्किल हो रही है तो वही यहां पर शॉपिंग करने के लिए आने वाले कस्टमर्स को भी परेशानी हो रही है। अगर कोई कस्टमर्स यहां पर आता है तो वह अपनी जान को जोखिम में डालकर ही आता है।

धूल ने बना दिया बीमार
प्रशासन ने इस एरिया में आने वालों रास्ता तो ब्लॉक कर दिया है, लेकिन यहां निर्माण के कारण पूरे एरिया में धूल की भरमार है। यहां तक कि कई दुकानदार तो अपनी दुकान के आगे पॉलीथिन का पर्दा लगाकर बैठते हैं और कई ऐसे ही बैठे हैं। इस एरिया में आने-जाने वालों को भी सांस की सबसे अधिक प्रॉब्लम होती है। कई लोग तो इस एरिया में आने से पहले मास्क तक लगाकर आ रहे हैं।

हादसे के बाद से डरे लोग
ज्ञात हो कुतुबखाना फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान शटरिंग की चादर दो तीन बार गिर चुकी है। इससे एक युवक की मौत भी हो चुकी है। पहले भी इससे हादसा होने बच गया था। यही कारण है कि यहां पर शॉपिंग करने के लिए आने से लोग बचते रहते हैं। कोतवाली एरिया में फ्लाईओवर निर्माण का काम लगभग लास्ट फेज में पहुंच चुका है। जबकि कोहाड़ापीर एरिया में काफी काम बचा हुआ है। कोतवाली एरिया में अब निर्माणदायी संस्था ने फ्लाईओवर के नीचे नाली और रोड का निर्माण भी शुरू करा दिया है।

बोले बरेलियंस
कोहाड़पीर साइड से आने वालों के लिए अब कुतुबखाना पहुंचना मुश्किल भरा हो गया है। निर्माण के चलते धूल भी इतनी उड़ती है कि लोगों को बीमार कर रही है।
सोमेश

कोहाड़ापीर पर अब दुकानदार पूरा दिन धूल के कारण परेशान है। कोई अगर शॉपिंग करने जाए तो निकले कहां से, इस बात की सबसे अधिक समस्या बनी हुई है।
आरके मौर्य

कोई इस बात को समझने को तैयार नहीं है कि समय से काम पूरा हो और समस्या दूर हो। अब दीवाली की शॉपिंग करने के लिए भी कुतुबखाना जाने से डर लगता है।
विकास

कुतुबखाना शहर की मेन मार्केट है यहां पर आने के लिए हर कस्टमर्स की पसंद होती है, लेकिन अब फेस्टिव भी है वेडिंग सीजन भी चल रही है। मार्केट में आकर कोई जान को जाोखिम में नहीं डालना चाहता है।
रंजीत