बरेली (ब्यूरो)। जनता की समस्या सुनने और उसके समाधान करने को लेकर कमिश्नर ने ट्वीटर पर एक पोस्ट की, तो लोगों ने अपनी समस्या ही सुनानी शुरू कर दी। किसी ने पुलिस पर मदद न करने का आरोप लगा दिया, तो किसी ने आवारा जानवरों से होने वाली परेशानी को बयां कर दिया। किसी ने सडक़ नहीं बनने का ट्वीट किया तो किसी ने उनके ट्वीट पर ही कमेंट पास कर दिए। लोगों का मानना है कि अधिकारी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर सब अच्छा-अच्छा दिखाने की कोशिश में लगे हुए हैं, जबकि कई लोग ऐसे हैं जो अपनी परेशानी को लेकर इन्हीं अधिकारियों के चक्कर काटते रहते हैं।

पुलिस नहीं कर रहीं मदद
जब पुलिस थानों से लोगों की समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी बयां करने लगते हैं। इसका सहारा लेकर लोग अपनी आवाज शासन से लेकर प्रशासन तक के अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इस उम्मीद में की शायद कहीं न कहीं उनकी समस्या का हल हो जाए। ऐसे ही लोगों ने एक्स पर कमिश्नर के ट्वीट पर अपने कमेंट किए हैं।

अतिक्रमण बड़ी परेशानी
शहर की सडक़ों पर अतिक्रमण आज भी एक बड़ी परेशानी है। लोगों का कहना है कि सारा काम हो तो रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर ही। शहर में कहीं सडक़ें ठीक नहीं हैं तो कहीं उन पर अतिक्रमण है। लोगों ने सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात भी अपने ट्वीट पर कही है।

आवारा पशुओं का बोलबाला
शहर की सडक़ों पर आवारा पशुओं का भी बोलबाला है। यह पशु सडक़ों पर जहां-तहां खड़े रहते हैं। इससे कई बार एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है। इसके अलावा भी शहर में कई तरह की परेशानियां हैं, जिसे अधिकारी भी देखते और जानते होंगे, पर उनको दूर कराने में कोई दिलचस्पी नहीं ली जाती है।

कुछ इस तरह किए ट्वीट

ट्वीट 1: सुनील सौभरि बृजवासी ने लिखा की महोदय बरेली प्रशासन उत्कृष्ट काम कर रहा है, लेकिन एक छोटी सी समस्या है जिसका समाधान कर दिया जाए। आंवला तहसील में हजारों की संख्या में गोवंश किसानों के खेत को नुकसान पहुंचाते हैैं। आवारा पशुओं को गोशाला भिजवा दें।

ट्वीट 2: आदर्श चौहान ने लिखा कि हमारे यहां तो पुलिस वाले सुनते ही नहीं हैं। झूठा प्रार्थना पत्र देने की बात बोलते हैं। अगर आप ट्वीट देख रही हैं तो हमारी मदद करें।

ट्वीट 3: एक ट्वीट पर रिहान अली ने पीलिभीत की सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त कराने की रिक्वेस्ट की है। रिहान ने लिखा की चंदौई और इस्लामनगर, नौगवा और शहर से सटे इलाकों को नगर पालिका में जोडक़र नगर निगम पीलीभीत बनाया जाए।

ट्वीट 4: निशात जहान यूजर ने लिखा कि एक ओर प्रधानमंत्री मोदी गारंटी की विकास यात्रा निकाल रहे हैं, वहीं वार्ड-2 जाटवपुरा में क्षतिग्रस्त नाले की दीवार को बनाया जाए। इसकी वजह से काफी परेशानी होती है।

ट्वीट 5: गुरनाम सिंह ने लिखा कि सोशल मीडिया पर सारा काम जोरों से हो रहा है।

ट्वीट 6: शिव मोहन ने लिखा कि बिथरी चैनपुर थाने से एक किलोमीटर दूर पर अवैध मिट्टïी खनन कर रही ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने 16 साल के मासूम को कुचल दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ट्वीट 7: प्रदीप कुमार नाम के यूजर ने लिखा की मैडम सिंथेटिक एंड केमिकल लिमेटिड बरेली के कर्मचारियों की समस्या का भी समाधान करा दिया जाए। उनकी सुनी ही नहीं जा रही है।