-एफआईआर दर्ज करने के निर्देश को वापस लेने पर नाराज लोग पहुंचे आईजी ऑफिस

>BAREILLY:

सत्ता की हनक में कंडक्टर की पिटाई करने और एफआईआर करने के आदेश को वापस लेने से नाराज लोगों सैटरडे को आईजी से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे। कंडक्टर को बचाने वाली बरेली की बेटी यासमीन और उनके साथ पीडि़त कंडक्टर के अलावा तमाम रोडवेजकर्मी इस दौरान मौजूद रहे। हालांकि उन लोगों की मुलाकात आईजी से नहीं हो सकी। रोडवेजकर्मियों ने आईजी के पीआरओ को ज्ञापन सौंपकर कहा कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई चक्का जाम करने को मजबूर होंगे।

आईजी पर भी लग रहे आरोप

पिछले दिनों होमगार्ड विभाग की सलाहकार और दर्जा राज्यमंत्री बीना भारद्वाज के बेटे अपूर्व और उनके समर्थकों ने कंडक्टर सर्वेश कुमार की पिटाई कर दी थी। इस मामलें में कंडक्टर की तहरीर पर आईजी ने एफआईआर के निर्देश मिलक थाने को दिया था। जिसे सत्ता पक्ष की दर्जा राज्य मंत्री से हुई मुलाकात के बाद आईजी ने वापस ले लिया। इसके बाद सैटरडे को आईजी से मिलने पहुंचे। फाहीमा के मुताबिक आईजी के पीआरओ मुकुल मिश्रा ने मामले की जांच सीओ मिलख को सौंप देने की जानकारी दी। लेकिन जब उनसे आरोपी और गवाह दोनों मौजूद हैं, तो कार्रवाई क्यों, के सवाल पर पीआरओ ने ज्ञापन लेकर बरेली सीओ से जांच कराने को कहा। जिस पर रोडवेज कर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार न करने पर वेडसनडे को चक्का जाम करने की चेतावनी दी।