No progress

बरेली अर्बन में बिजली विभाग द्वारा एक महीने पहले ही ट्रांसफार्मर, पोल, जर्जर तार चेंज करने की बात कही गई थी। इसके बावजूद विभाग द्वारा कहीं भी प्रोग्रेस दिखाई नहीं दे रहा है। विभाग द्वारा 490 पोल, 11 और 33 केवी के 205 किलोमीटर नए तार, 300 क्रासब, और 33 नए ट्रांसफार्मर लगाने की भी बात कही गई थी। इसे लेकर लोगों द्वारा कंप्लेन भी आए दिन दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक विभाग ने कुछ भी नहीं किया है। ऐसा भी नहीं है की बिजली विभाग के पास पैसों की कमी है। बरेली अर्बन में खराब पड़े पोल, तार, ट्रांसफार्मर और अन्य इलेक्ट्रिसिटी सामानों की मरम्मत के लिए सरकार द्वारा बकायदा 25 करोड़ का फंड मुहैया कराया गया है। इसके बावजूद विभाग लापरवाही बरत रहा है।

इस वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपए फंड के रूप में बरेली अर्बन के लिए मिला है। ऐसा नहीं है कि इन पैसों का यूज नहीं हो रहा है। विभाग द्वारा काम कराया जा रहा है अब काम पूरा होने में समय तो लगेगा ही।

-इंजीनियर हरीश चंद्रा, बिजली विभाग