-पिता के पास एटीएम कार्ड न होने पर बेटी का मोबाइल नंबर मांगा

>BAREILLY: कैंट थाना के क्यारा में साइबर ठगों ने बैंक मैनेजर बनकर पिता-बेटी से ठगी कर ली। पिता के पास एटीएम कार्ड न होने पर ठगों ने बेटी का मोबाइल नंबर मांग लिया। फिर, बेटी से एटीएम ब्लॉक होने का झांसा देकर एटीएम कार्ड का नंबर जान लिया और अकाउंट से 15 हजार रुपए उड़ा दिए। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

दोनों से फोन पर रहा संपर्क में

क्यारा निवासी विनय कुमार सिंह कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड हैं। उनकी बेटी बीए की पढ़ाई कर रही है। उसका बीओबी कांधरपुर में अकाउंट है। विनय कुमार के पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक मैनेजर बताया और उसने उनके और बच्चों के बैंक अकाउंट के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि उनके पास एटीएम कार्ड नहीं है, लेकिन उनकी बेटी के पास एटीएम कार्ड है। उसने बेटी का मोबाइल नंबर लिया और फोन काट दिया। ठग ने उसके बाद बेटी को फोन किया और कहा कि उसका अकाउंट बंद हो रहा है। वह अपना एटीएम कार्ड नंबर व पासवर्ड बता दें और बैंक आ जाएं, जिसके बाद ठग ने उसे किसी एटीएम पर जाने के लिए कहा, लेकिन एटीएम में भीड़ ज्यादा थी। यही नहीं एटीएम मशीन में कार्ड डालने पर भी रुपए नहीं निकले। जिसके बाद ठग ने उनके पास फिर से फोन किया और बोला कि मोबाइल में जो मेसेज आ रहे हैं, उसके नंबर बताते रहें। उन्होंने किसी जानकार से सभी नंबर बता दिए, जिसके बाद ठग ने अकाउंट से 15 हजार रुपए निकाल लिए।