नेकपुर व आंवला में सस्पेक्टेड डेंगू से दो युवक मरे, बच्चा वार्ड में नवजात की मौत

BAREILLY:

जानलेवा बुखार के डंक ने सैटरडे को बरेली में तीन और जिंदगियों को मौत की नींद सुला दिया। सैटरडे को शहर और आंवला में जहां सस्पेक्टेड डेंगू की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई। वहीं डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में कुपोषित और बुखार की चपेट में एक नवजात की मौत हो गई। जानलेवा बुखार के चलते बरेली में हो रही लगातार मौतों के केसेज थमने का नाम नहीं ले रहे। नेकपुर में रहने वाले सुभाष उम्र 33 साल पिछले कुछ दिन से बुखार से पीडि़त थे। निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने संभावित डेंगू के लक्षण बताए। सैटरडे को दोपहर में सुभाष की मौत हो गई।

गंभीर हालत में था नवजात

शीशगढ़ के रहमतनगर निवासी राज बहादुर का नवजात बच्चा वीरू पिछले कुछ दिनों से बेहद बीमार था। महज 45 दिन के नवजात में कुपोषण के भी लक्षण थे। साथ ही आंतों में भी दिक्कत बताई जा रही थी। परिजन सैटरडे सुबह 7.45 बजे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में एडमिट कराने पहुंचे। लेकिन दोपहर में ही नवजात की मौत हो गई। वहीं आंवला के आलमपुर जाफराबाद के गांव भीमपुर में भी सैटरडे को एक युवक की जानलेवा बुखार से मौत हो गई। अरविन्द उम्र 28 पिछले एक हफ्ते से बुखार से पीडि़त था। परिजन बरेली के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज करा रहे थे। सैटरडे को मरीज की मौत हो गई। डाक्टर्स ने मौत की वजह प्लेटलेट्स का कम होना बताई।

फोटो-26एओएल-01 मृतक अरविन्द का फाइल फोटो