BAREILLY: बीएड की काउंसलिंग में सीट लॉक कर चुके स्टूडेंट्स काफी टाइम से परेशान थे। 5 जून से काउंसलिंग शुरू हुई थी लेकिन किसी भी दिन का सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हुआ था। थर्सडे शाम 3 बजे एनआईसी ने 5 और 6 जून को लॉक कर चुके स्टूडेंट्स का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है। अब स्टूडेंट्स फीस जमाकर अपनी सीट को कंफर्म कर सकेंगे। च्वाइस लॉक कर स्टूडेंट्स काफी टाइम से अपने रिजल्ट का वेट कर रहे थे। लेकिन लखनऊ यूनिवर्सिटी और एनआईसी की तरफ से डाटा अपडेट न होने के चलते रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हो पा रहा था।

काउंसलिंग 40 परसेंट पर अटकी

बीएड की काउंसलिंग में स्टूडेंट्स की आमद 40 परसेंट पर आकर ही सिमट गई है। थर्सडे को 58,0001 से 70,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। आरयू के सेंटर पर 691 स्टूडेंट्स को कॉल किया गया था। जिसमें महज 302 स्टूडेंट्स ने ही काउंसलिंग कराई। वहीं केसीएमटी के सेंटर पर 697 स्टूडेंट्स को कॉल किया गया था। जिसमें से महज 284 स्टूडेंट्स ने ही काउंसलिंग कराई। करीब 40 परसेंट स्टूडेंट्स ने ही एडवांस फीस जमा की।