BAREILLY: आरयू ने वेडनसडे शाम को एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया। आरयू ने एलएलबी, एलएलएम, एमएड और एमएससी के लिए एंट्रेंस टेस्ट 7, 24, 26 और 27 मई को कंडक्ट कराया था। एंट्रेंस टेस्ट के लिए टोटल 26,313 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। जिसमें एलएलबी के 8248, एलएलएम के लिए 894, एमएड के लिए 3072 और एमएससी के लिए 14099 स्टूडेंट्स शामिल थे। एंट्रेंस सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स के रिजल्ट थर्सडे को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके साथ ही हर सब्जेक्ट की आंसर की भी अपलोड कर दी गई है। ताकि स्टूडेंट्स अपने आंसर का मिलान कर सकें।

नहीं डिक्लेयर की काउंसलिंग शेड्यूल

आरयू ने एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट तो जारी कर दिया लेकिन काउंसलिंग शेड्यूल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई में शुरू की जाएगी। लेकिन इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। बीएड और एलएलबी के समेस्टर एग्जाम्स जुलाई में कंडक्ट होंगे। आरयू ज्यादा जल्दी भी करेगा तो सितम्बर से पहले रिजल्ट डिक्लेयर नहीं कर पाएगा। ऐसे में एलएलएम और एमएड के लिए काउंसलिंग जुलाई में कराना संभव नहीं है।