-डीआईओएस ने सभी कॉलेज प्रबंधकों से मांगी सूचनाएं

-शिक्षकों के नदारद होने से बाधित हो रहा है शिक्षण कार्य

BAREILLY

पिछले कई वर्षो से अब्सेंट चल रहे टीचर्स को डीआईओएस ने सेजरा तैयार कराना शुरू कर दिया है। ताकि, उन्हें अनुशासनिक कार्रवाई कर बाहर का रास्ता दिखाया और उनके स्थान पर नई नियुक्तिया की जाएं, जिससे स्कूलों बेपटरी हुए अध्यापन कार्य को पटरी पर लाया जा सके।

पांच साल से नहीं आ रहे हैं विद्यालय

डीआईओएस गजेन्द्र कुमार ने बताया डीएवी के प्रिंसिपल डॉ। आनंद कुमार बीते पांच साल से कॉलेज नहीं आ रहे हैं। इससे कॉलेज के सभी काम ध्वस्त पड़े हैं। ऐसे ही जिले के कुछ शिक्षक बिना सूचना के लम्बे से कॉलेज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने शिक्षण कार्य से दूरी बना रखी है। इससे स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। वह कॉलेज आते हैं, और शिक्षक का इंतजार करते रहते हैं। ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर नकेल कसी जा सके, इसलिए सभी कॉलेज मैनेजर को आदेश दिए हैं कि वह ऐसे शिक्षकों की सूचनाएं उन्हें दें, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया ऐसे शिक्षकों की वेतन वृद्धि से सेवा समाप्ति तक के सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। वहीं डीआईओएस का कहना है किसी भी कीमत पर शिक्षण कार्य से समझौता नहीं होगा। उसे बेहतर बनाने के हरसंभव प्रयास होंगे।